Diwali Dhamaka, Dhanteras Offers 2020: त्योहार में वाहनों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, ऑटोमोबाइल सेक्टर में होगी धन की बारिश
धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर ने रफ्तार भरी है. डिमांड के अनुसार गाड़ियां नहीं मिल रही है. कोरोना काल में पहला ऐसा सेक्टर है, जो उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.
Dhanteras Offers: धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर ने रफ्तार भरी है. डिमांड के अनुसार गाड़ियां नहीं मिल रही है. कोरोना काल में पहला ऐसा सेक्टर है, जो उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. पिछले साल से 25 से 30 प्रतिशत मार्केट ग्रोथ हुआ. दुर्गोत्सव में लगभग 1500 टू ह्वीलर व 730 फोर ह्वीलर की डिलिवरी दी गयी. धनतेरस में तीन गुणा अधिक गाड़ी की बिक्री का अनुमान है. कोरोना संक्रमण से बचने व ट्रांसपोर्टिंग का किराया बढ़ने से लोग अपनी गाड़ी में सफर करना ज्यादा फायदेमंद समझ रहे हैं. लिहाजा गाड़ियों की डिमांड बढ़ गयी है. कुछ मॉडल दीपावली के बाद देने की शर्त पर बुकिंग ली जा रही है.
10 लाख तक के रेंज की गाड़ियों की अधिक डिमांड : धनतेरस में 10 लाख तक की रेंज की गाड़ियों की अधिक डिमांड है. इसके लिए बैंक से फाइनेंस भी कराया जा रहा है. शोरूम संचालकों के अनुसार कोरोना काल में हर दिन छोटी गाड़ियां की डिलिवरी हो रही है. मारुति की अल्टो, एक्सप्रेसो, स्वीफ्ट, डिजायर, क्रेटा, वेन्यू, अर्बन क्रूजर, आइ-20, सोनेट, सेल्टॉस की डिमांड है.
डिमांड के अनुसार कंपनी से नहीं मिल रही गाड़ी : डिमांड के अनुसार कंपनी से गाड़ी नहीं मिल रही है. मारुति डिजायर, अर्टिका व ब्रेजा की खूब डिमांड है. लेकिन कंपनी से डिमांड के अनुसार गाड़ी नहीं मिल रही है. हुंडई का क्रेटा, वेन्यू, महिंद्रा का स्कॉपियो व बोलेरो के कुछ मॉडल की यही स्थिति है. डिजायर में स्मार्ट टेक्नोलॉजी व मजबूत बॉडीमारुति की डिजायर की खूब डिमांड है.
एक तो बजट में आता है और मजबूत बॉडी के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी भी है. गाड़ी में रिवर्स पार्किंग कैमरा लगा है. स्मार्ट इंफोरमेंशन सिस्टम है. गुगल मैप है. सुरक्षा के हिसाब से भी दो एयर बैग और क्रंबल जोन है. एलइडी प्रोजेक्टर हेड लैंप के साथ आता है. स्मार्ट की व रिमोट कंट्रोल सिस्टम है. इसका माइलेज 24 किमी प्रति लीटर है.
स्कार्पियो में है क्रम्बल जोन बॉडी : स्कार्पियो की डिमांड लगातार बढ़ रही है. डिमांड के अनुसार लोगों को गाड़ी नहीं मिलती है. इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी है. क्रम्बल जोन बॉडी है. गाड़ी क्रैश करने पर सवार व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करती है. एयर बैग के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है. इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम है. एक्सयूभी 300 के सभी ह्वील में डिस्क ब्रेक है. विंडो पावर व सात एयर बैग हैं. फ्रंट सेंसर है और ड्यूल जोन एसी है.
इको स्पोर्ट्स : गाड़ी क्रैश होने पर अनलॉक हो जाता है दरवाजा : फोर्ड ने नयी फीचर के साथ इको स्पोर्ट्स मॉडल उतारा है. सेफ्टी को लेकर खास फीचर दिये गये हैं. अगर गाड़ी क्रैश होती है, तो चारों दरवाजे अनलॉक हो जाते है. एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है. 122 बीएचपी का पावर है. इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम है. चारों पहिया को कंट्रोल करता है. आवश्यकता पर गाड़ी की छत भी खुलती है. वाॅयस कमांड सिस्टम भी है.
छह एयर बैग के साथ लांच हुई आइ-20 : ह्युंडई की नयी मॉडल आइ-20 छह एयर बैग के साथ लाॅन्च हुई है. इसमें नये-नये फीचर दिये गये हैं. साढ़े दस इंच की स्क्रिन मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ है. गाड़ी में सेंसर लगा और बैक कैमरा भी है. हाइ स्ट्रेंथ स्टील बॉडी है. इसकी कीमत साढ़े सात से 10 लाख के बीच है.
Also Read: इस दिवाली पटाखों से करें परहेज, लॉकडाउन खत्म होते ही तीन गुना बढ़ा प्रदूषण, पटाखे और बढ़ायेंगे
डिमांड के अनुसार नहीं मिल रहीं गाड़ियां : धनतेरस में अच्छा कारोबार की उम्मीद है. बुकिंग चल रही है. डिमांड के अनुसार कंपनी से गाड़ी नहीं मिल रही है. कई मॉडल आउट ऑफ मार्केट हो गये हैं.
अनीश डोकानिया, एमडी मॉडल फ्यूल्स
धनतेरस में 1200 गाड़ी की डिलीवरी करने का लक्ष्य रखा गया है. कुछ मॉडल की खूब डिमांड है. दीपावली के बाद गाड़ी देने की शर्त पर बुकिंग ली जा रही है.
गोपाल चटर्जी, ब्रांड हेड रिलायबल
लॉक डाउन के बाद नयी गाड़ी सीमित आ रही है. क्रेटा व वेन्यू की खूब डिमांड है. आइ-20 नये फीचर के साथ लांच हुईहै. धनतेरस तक 300 गाड़ी बेचने का लक्ष्य है.
कौशल चौबे, सेल्स जीएम लिब्रा हुंडई
धनतेरस में अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है. विभिन्न मॉडल पर 65 हजार तक की छूट है. धनतेरस तक 100 गाड़ी बेचने का लक्ष्य रखा गया है.
मो इमरान, मार्केटिंग मैनेजर, धनबाद टोयटाा
Also Read: Unlock 6 Guidelines: अब जितनी सीट, उतने यात्री, नहीं देना होगा ज्यादा भाड़ा, ये है नई गाइडलाइंस
क्या हैं ऑफर
मारुति डिजायर 42,000
ब्रेजा 46,000
स्वीफ्ट 37,000
एक्सप्रेसो 47,000
बेलेनो 23,500
अलटो 40,000
सियाज 56,000
स्कार्पियो 60,000
सेंट्रो 45,000
नियोस 25,000
आइ-20 30,000
फोर्ड 20,000
गलांजा 35000
इयारिश 50,000
इनोवा 65,000
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.