Loading election data...

आज फिर बढ़े ईंधन के दाम : मुंबई में पेट्रोल 115 के पार, जानिए आपके शहर में किस भाव बिक रहा पेट्रोल-डीजल

Diesel Petrol Prices Hike : महंगाई की मार जारी है. आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा किया गया. सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं. आज यानी बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल के रेट में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2022 8:54 AM

Diesel Petrol Prices Hike : महंगाई की मार जारी है. आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा किया गया. सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं. आज यानी बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल के रेट में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. गौरतलब है कि हर राज्य में डीजल पेट्रोल पर स्थानीय कर भी लगते है इस कारण राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत अलग-अलग होती हैं. इस हिसाब से मुंबई में में पेट्रोल में 85 पैसा और डीजल में 75 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.

चार महानगरों में आज क्या है कीमत: अपने घाटे की भरपाई के लिए तेल कंपनियां तेजी से डीजल पेट्रोल के दाम में इजाफा कर रही हैं. इस इजाफे के बाद दिल्‍ली में पेट्रोल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101 रुपये के पार हो गया है. वहीं, डीजल का दाम 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 85 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. इसके बाद मुंबई में पेट्रोल 115.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं चेन्नई पेट्रोल 106.69 रुपये और डीजल 96.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि, कोलकाता में पेट्रोल 110.52 रुपये और डीजल 95.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, रांची में 7 दिनों में पेट्रोल 7.21 रुपये और डीजल 9.15 रुपये महंगा हो गया है.

राज्य पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
दिल्ली 101.01 रुपये 92.27 रुपये
मुंबई 115.88 रुपये 100.10 रुपये
चेन्नई 106.69 रुपये 96.76 रुपये
कोलकाता 110.52 रुपये 95.42 रुपये
रांची 104.22 रुपये 97.42 रुपये

गिर रहे हैं कच्चे तेल के भाव: देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में हर दिन इजाफा हो रहा है. लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आ रही है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फरवरी महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी. लेकिन, अब इसके दाम में गिरावट आ चुकी है. इसके बाद भी भारत में तेल के दाम में लगातार इजाफा किया जा रहा है. 22 मार्च से लेकर अब तक कुल 8 बार डीजल पेट्रोल के दाम में बदलाव किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version