सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, तेल कंपनियों ने कीमतों में की कटौती, जानिए आज आपके शहर में क्या है कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता हो गया है. इस कारण देश की सरकारी तेल कंपनियों ने भी तेल के दामों में कमी कर दी है. हालांकि तेल की कीमतों में गिरावट मामूली है. लेकिन बीते कई दिनों से बढ़ रहे दाम के बीच लोगों के लिए यह कमी भी राहत भरी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2021 8:58 AM
  • डीजल पेट्रोल की कीमतों में मामूली गिरावट

  • सितंबर की पहली तारीख को की गई थी कटौती

  • कई शहरों में अब भी 100 रुपये के पार है कीमत

Petrol and Diesel Price: बीते कई दिनों से आसमान छू रही डीजल-पेट्रोल की कीमतों (Petrol Diesel Price Today)) में आज राहत भरी खबर है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी रविवार को पेट्रोल और डीजल ((Petrol Diesel Rate Today) के दाम में कमी की है. हालांकि, तेल के दामों में मामूली गिरावत ही आई है. लेकिन बीते कई दिनों से लगातार बढ़ते दामों के बीच कीमत कम होने की खबर से लोगों में थोड़ी राहत है.

जी हां, सरकारी तेल कंपनियों ने शिक्षक दिवस यानी 5 सितमबर को पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel New Rate) के दामों में थोड़ी राहत दी है. इंडियन ऑयल (Indian Oil) के मुताबिक, आज पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 15 पैसे की कमी की गई है. वहीं डीजल के भाव में भी 15 पैसों की कमी की गई है. हालांकि, अभी भी कई शहरों में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये के उपर है.

गौरतलब है कि, देश में अभी भी पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) अपने रिकार्ड रिकॉर्ड कीमत पर बिक रहा है. सितंबर महीने की पहली तारीख को डीजल और पेट्रोल के दामों में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी. इसके बाद से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नही किया गया था. बीते शनिवार को भी कीमते स्थिर रही थी. लेकिन रविवार को तेल कंपनियों ने कीमतों में 15 पैसे की कटौती की है.

दिल्ली समेत अन्य महानगरों में आज क्या है भाव: देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि, डीजल का दाम 88.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का दाम आज 107.26 रुपये है. वहीं डीजल का रेट 96.19 रुपये प्रति लीटर है. इधर, कोलकाता में पेट्रोल 101.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 91.71 रुपये लीटर है. और चेन्नई में पेट्रोल 98.96 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

Also Read: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 5.71 करोड़ की गड़बड़ी, 901 लाभुकों की जगह 9526 लोगों का हुआ फर्जी भुगतान

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ता हुआ कच्चा तेल: बता दें, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता हो गया है. इस कारण देश की सरकारी तेल कंपनियों ने भी तेल के दामों में कमी कर दी है. हालांकि तेल की कीमतों में गिरावट मामूली है. लेकिन बीते कई दिनों से बढ़ रहे दाम के बीच लोगों के लिए यह कमी भी राहत भरी है.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version