16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Digit Insurance IPO: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ला रही है IPO, जानिए इस कंपनी के बारे में सबकुछ

Digit Insurance IPO: ओएफएस के तहत गो डिजिट इन्फो वर्क्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 10,94,34,783 इक्विटी शेयर बेचेगी. साथ ही कंपनी 250 करोड़ रुपये तक का आईपीओ-पूर्व नियोजन भी ला सकती है.

Digit Insurance IPO: कनाडा के फेयरफैक्स ग्रुप के निवेश वाली कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड आईपीओ पेश करने जा रही है. कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के पास शुरुआती दस्तावेज भी जमा करा दिए हैं. गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के जरिए बाजार से पैसा जुटाने के लिए 3500 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है. कंपनी ने सेबी को जो मसौदा दिया है उसके मुताबिक, आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही एक प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 10,94,45,561 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS, ओएफएस) लेकर आएंगे.

इक्विटी शेयर बेचेगी: ओएफएस के तहत गो डिजिट इन्फो वर्क्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 10,94,34,783 इक्विटी शेयर बेचेगी. साथ ही कंपनी 250 करोड़ रुपये तक का आईपीओ-पूर्व नियोजन भी ला सकती है. ऐसा होने पर नए निर्गम का आकार कम हो जाएगा. बता दें, कामेश गोयल डिजिट इंश्योरेंस के प्रमोटर हैं, जो कंपनी के संस्थापक और अध्यक्ष भी हैं. कंपनी के प्रमोटर आईपीओ के तहत करीब 11 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे.

विराट कोहली भी निवेशकों में हैं शामिल: कंपनी से मिली जानकारी और दस्तावेज के मुताबिक, विराट कोहली Digit Insurance के ब्रांड अंबेसडर होने के साथ-साथ कंपनी के निवेशक भी हैं. विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के निवेशकों में शामिल हैं.

गो डिजिट ग्राहकों को देता है बीमा सुरक्षा: गो डिजिट ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मोटर बीमा, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, संपत्ति बीमा, समुद्री बीमा और अन्य बीमा उत्पाद प्रदान करता है. यह भारत में उन गैर-जीवन बीमा कंपनियों में से एक है जो पूरी तरह से क्लाउड पर संचालित होती है. कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे.

तेजी से बढ़ रही है कंपनी: डिजिट जनरल इंश्योरेंस एक पूर्ण रूपेण इंश्योरेंस कंपनी है. जो बीमा देती है. कंपनी मोटर इंश्योरेंस , हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस मरीन इंश्योरेंस, लायबिलिटी इंश्योरेंस समेत कई और तरह के इंश्योरेंस देती है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: 7th Pay Commission: छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया तोहफा, सरकारी कर्मचारियों के DA में 6 फीसदी का इजाफा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें