21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI के अगले चेयरमैन हो सकते हैं दिनेश कुमार खारा, बैंक बोर्ड ब्यूरो ने की नाम की सिफारिश

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार खारा बैंक के नए चेयरमैन होंगे. बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए खारा के नाम की सिफारिश की है. खारा एसबीआई के मौजूदा चेयरमैन रजनीश कुमार का स्थान लेंगे, जिनका तीन साल का कार्यकाल 7 अक्टूबर को पूरा हो रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के शीर्ष अधिकारियों का चयन करने वाले बैंक बोर्ड ब्यूरो के सदस्यों ने शुक्रवार को एसबीआई के चार प्रबंध निदेशकों का साक्षात्कार लिया.

नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार खारा बैंक के नए चेयरमैन होंगे. बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए खारा के नाम की सिफारिश की है. खारा एसबीआई के मौजूदा चेयरमैन रजनीश कुमार का स्थान लेंगे, जिनका तीन साल का कार्यकाल 7 अक्टूबर को पूरा हो रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के शीर्ष अधिकारियों का चयन करने वाले बैंक बोर्ड ब्यूरो के सदस्यों ने शुक्रवार को एसबीआई के चार प्रबंध निदेशकों का साक्षात्कार लिया.

Also Read: सितंबर महीने में नौ दिन रहेंगे बैंकों में अवकाश, जानिए किस-किस दिन आपको उठानी पड़ सकती है परेशानी

बीबीबी ने बयान में कहा, ‘उनके प्रदर्शन और कुल अनुभव के आधार पर ब्यूरो एसबीआई के चेयरमैन के रिक्त होने जा रहे पद के लिए दिनेश कुमार खारा के नाम की सिफारिश करता है. इसके अलावा, सी श्रीनिवासुलु शेट्टी इस पद के लिए आरक्षित उम्मीदवार की सूची में होंगे.’ आमतौर पर परंपरा है कि एसबीआई के चेयरमैन की नियुक्ति उस समय कार्यरत प्रबंध निदेशकों में से की जाती है.

Also Read: महाराष्ट्र के बाद देश के दूसरे राज्यों में भी घट सकती है स्टांप ड्यूटी, अगर मान ली गयी आवास मंत्रालय की बात

बता दें कि एसबीआई चीफ रजनीश कुमार की पूर्ववर्ती अरुंधति भट्टाचार्य को 2016 में एक साल से कम समय के लिए विस्तार दिया गया था, जब एसबीआई पांच सहयोगी बैंकों समेत भारतीय महिला बैंक की विलय करने की प्रक्रिया जारी थी. उस समय 62 वर्ष के रजनीश कुमार बैंक के प्रबंध निदेशक थे. एसबीआई के पांच सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक का विलय अप्रैल 2017 में हुआ.

Also Read: ‘पॉल्यूशन सर्टिफिकेट दिखाए बिना भी गाड़ियों में पेट्रोल पंपों से भरवाए जा सकते हैं फ्यूल’

रजनीश कुमार का वर्तमान कार्यकाल 7 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है. उन्होंने 7 अक्टूबर, 2017 को अपनी निर्धारित समय सीमा से तीन महीने पहले ही एसबीआई में चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला था. नियमों के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के अध्यक्ष या मुख्य कार्यकारी 65 साल की उम्र तक अपने पद पर बने रह सकते हैं.

Also Read: महाराष्ट्र के बाद देश के दूसरे राज्यों में भी घट सकती है स्टांप ड्यूटी, अगर मान ली गयी आवास मंत्रालय की बात

Posted By : Vishwat sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें