Direct Tax Collection: 24 प्रतिशत बढ़ा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, 8.98 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

Direct Tax Collection: CBDT ने बताया कि कॉरपोरेट और व्यक्तिगत आय पर कुल कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अब तक करीब 24 प्रतिशत बढ़ा है.

By Samir Kumar | October 9, 2022 4:31 PM

Direct Tax Collection: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने रविवार को बताया कि कॉरपोरेट और व्यक्तिगत आय पर कुल कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अब तक करीब 24 प्रतिशत बढ़ा है. बताते चलें कि कर संग्रह में बढ़ोतरी भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती को दर्शाता है.

जारी किया गया बयान

कर विभाग की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि 1 अप्रैल से 8 अक्टूबर के बीच पिछले साल के मुकाबले कॉर्पोरेट टैक्स में 16.74 प्रतिशत और पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन में 32.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, 1 अप्रैल से 8 अक्टूबर 2022 के दौरान प्रत्यक्ष कर संग्रह 8.98 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि के कर संग्रह से 23.8 फीसदी अधिक है. प्रत्यक्ष कर में कॉरपोरेट एवं व्यक्तिगत आयकर आता है.

प्रत्यक्ष कर संग्रह 7.45 लाख करोड़ रुपये रहा

इसके अलावा, बयान में कहा गया है कि रिफंड को समायोजित करने के बाद प्रत्यक्ष कर संग्रह 7.45 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले की समान अवधि के शुद्ध संग्रह से 16.3 प्रतिशत अधिक है. यह संग्रह वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट अनुमान का 52.46 फीसदी बैठता है. बताते चले कि कर संग्रह को किसी भी देश में आर्थिक गतिविधियों का संकेतक माना जाता है. हालांकि, भारत में औद्योगिक उत्पादन और निर्यात में सुस्ती के बावजूद कर संग्रह का आंकड़ा मजबूत रहा है.

क्या कहते है एक्सपर्ट

कुछ एक्सपर्ट का मानना ​​है कि आर्थिक वृद्धि ने अपनी रफ्तार गंवा दी है, लेकिन कंपनियों के मुनाफे की वजह से इंजन दौड़ रहा है. आरबीआई ने पिछले महीने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के जीडीपी की वृद्धि के अपने अनुमान को 7.2 से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया है. वहीं, अन्य रेटिंग एजेंसियों ने भी भू-राजनीतिक दबाव एवं सख्त होती वैश्विक वित्तीय स्थिति को मद्देनजर वृद्धि दर के अनुमान में कमी की है.

1.53 लाख करोड़ रुपये का जारी किया गया रिफंड

सीबीडीटी ने कहा कि अभी तक कॉरपोरेट आयकर (CIT) और व्यक्तिगत आयकर की वृद्धि क्रमश: 16.73 और 32.30 प्रतिशत रही है. रिफंड के समायोजन के बाद सीआईटी संग्रह में शुद्ध वृद्धि 16.29 फीसदी बैठती है. वहीं, व्यक्तिगत आयकर संग्रह में वृद्धि 17.35 प्रतिशत (Only PIT) और एसटीटी (STT) के साथ 16.25 प्रतिशत बैठती है. सीबीडीटी के अनुसार, 1 अप्रैल 2022 से 8 अक्टूबर 2022 की अवधि के दौरान कुल 1.53 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है, जो बीते वर्ष की इसी अवधि के दौरान जारी किए गए रिफंड से 81 फीसदी अधिक है.

Also Read: RBI के कामों की निगरानी करेगा नया DAKSH ऐप, गवर्नर ने बताया- कैसे करेगा काम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version