23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IndiGo के मोबाइल ऐप्प से फ्लाइट टिकट बुक कराने पर मिल रहा डिस्काउंट, जानें कितना होगा फायदा

विमानन कंपनी इंडिगो ने जानकारी दी है कि मोबाइल एप्प के जरिए फ्लाइट का टिकट बुक कराने पर ग्राहकों को छूट मिलेगी. कंपनी का कहना है कि इंडिगो ऐप्प के साथ आपको अपनी उंगलियों पर सुविधाओं की पूरी दुनिया मिल जाएगी.

IndiGo Discount Offer : हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशबरी है. सस्ती हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने वाली विमानन कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए मोबाइल एप्प के जरिए टिकट बुक कराने पर अपने ग्राहकों को छूट का ऑफर दे रही है. विमानन कंपनी इंडिगो ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया साइट ट्विटर के जरिए अपने ग्राहकों को दिया है.

उंगलियों पर सुविधाओं की दुनिया

सोशल मीडिया के जरिए विमानन कंपनी इंडिगो ने जानकारी दी है कि मोबाइल एप्प के जरिए फ्लाइट का टिकट बुक कराने पर ग्राहकों को छूट मिलेगी. कंपनी का कहना है कि इंडिगो ऐप्प के साथ आपको अपनी उंगलियों पर सुविधाओं की पूरी दुनिया मिल जाएगी. कंपनी ने फ्लाइट का टिकट बुक कराने वाले ग्राहकों से कहा है कि आप इंडिगो के मोबाइल ऐप्प को डाउनलोड करें और अपने मोबाइल फोन की तरह स्मार्ट बनें.

फ्लाइट बुकिंग पर 1000 रुपये तक छूट

ट्विटर पर इंडिगो ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है, ‘अभी-अभी पता चला कि मुझे अपने इंडिगो फ्लाइट टिकट पर 1000 रुपये की छूट मिल सकती है. मुझे बस इतना करना था कि ऐप डाउनलोड करना था! आप इसे ‘6EINT’ और ‘6EDOM’ कोड के साथ भी हासिल कर सकते हैं.’ ट्वीट में कहा गया है, ‘पेश है इंडिगो का अब तक का पहला ऐप एक्सक्लूसिव ऑफर, जहां आपको सभी फ्लाइट बुकिंग पर 1000 रुपये तक की छूट मिलती है.’

Also Read: IndiGo Sweet 16 Anniversary Sale: इंडिगो लायी सस्ते हवाई सफर का जबरदस्त ऑफर, देखें रूट्स और फेयर की डीटेल

किस पर कितनी छूट

  • आपको बता दें कि कोडशेयर फ्लाइट के लिए कोड 6EINT का इस्तेमाल करने पर 1000 रुपये की छूट मिल सकती है.

  • अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 6EINT कोड का इस्तेमाल करने पर 500 रुपये की छूट पा सकते हैं.

  • इसके अलावा, घरेलू उड़ानों के लिए फ्लेक्सी फेयर पर 350 रुपये की छूट मिलेगी

  • कोड 6EDOM का इस्तेमाल करके नियमित और वापसी किराए पर 200 की छूट का लाभ हासिल कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें