पेट्रोल 5 रुपये तक सस्ता, मोदी सरकार ने देश को दिया दिवाली गिफ्ट

एएनआई न्यूज के अनुसार सरकार ने पेट्रोल पर से पांच रुपये और डीजल पर से 10 रुपये एक्साइज ड्‌यूटी कम करने का ऐलान किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2021 6:12 AM

केंद्र सरकार ने दीपावली के मौके पर देशवासियों को बेहतरीन गिफ्ट दिया है. दिवाली गिफ्ट के रूप में सरकार ने आज यानी गुरुवार से पेट्रोल और डीजल पर से एक्साइज ड्‌यूटी कम कर दिया है. एएनआई न्यूज के अनुसार सरकार ने पेट्रोल पर से पांच रुपये और डीजल पर से 10 रुपये एक्साइज ड्‌यूटी कम करने का ऐलान किया है.

सरकार के इस फैसले से आम लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि पूरे देश में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर सौ रुपये से अधिक हो चुकी है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत की वजह से सरकार को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और देश में महंगाई भी बढ़ती जा रही है.

Also Read: WHO ने भारत को दिया दिवाली गिफ्ट, Covaxin को मिली मंजूरी, लेकिन गर्भवती स्त्रियों के मामले में पेंच फंसा

चूंकि हर राज्य में एक्साइज ड्‌यूटी अलग-अलग है, इसलिए पेट्रोल और डीजल की कीमत भी अलग-अलग ही निर्धारित होगी. संभव है कि कई राज्यों में उपभोक्ताओं को पेट्रोल की कीमत में काफी कमी देखने को मिले.

सरकार ने एक्साइज ड्‌यूटी में कमी के बाद कहा कि इससे खपत को बढ़ावा मिलने एवं गरीब और मध्यम वर्ग की मदद के लिए मुद्रास्फीति कम रहने की उम्मीद है. कीमतों में कटौती से विनिर्माण, सेवा या कृषि क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

सरकार ने एक बयान में राज्यों से यह आग्रह किया कि वे उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करें, जिसके बाद बिहार सरकार ने वैट कम करने का निश्चय किया है. वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में हाल के महीनों में भारी उछाल देखा गया है जिसके कारण भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version