15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर बैठे इस आसान तरीके से करें PAN Card डिटेल्स अपडेट, जानें क्या है इसका तरीका

PAN Card डिटेल्स को अपडेट करने के लिए आप इन तरीकों को अपनाकर असानी से कर सकते हैं, बस आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा

आज फाइनेंसियल से संबंधी हर कार्य के लिए पैन कार्ड जरूरी हो गया है, चाहे वो किसी नए जॉब की बात हो या फिर बैंक में 50 हजार से अधिक का लेन देन करना हो पैन कार्ड डिमांड हर जगह जरूरी हो गया है. कई बार लोग इसे अपडेट करने के लिए या नए पैन कार्ड के लिए दौड़ते रहते हैं जिसमें उनकी टाइम की बर्बादी होती है.

लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि आपके स्मार्ट फोन से अब हर कुछ संभव हो सकता है. जिसके लिए एक एप है जिसके जरिए आप बिना किसी झंझट के अपडेट या फिर नया कार्ड अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको उमंग एप डाउन लोड करना होगा.

डाउन लोड करने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को लॉग इन करना है

लॉगइन करने के बाद आपको माई पैन पर क्लिक करना होगा.

ऐसा करना के बाद नया पेज खुलेगा जिसमें विभिन्न सेवाओं से संबंधित जानकारी होगी.

इसमें करेक्शन/ चेंज करना का विकल्प आएगा

इसके बाद CSF फॉर्म खुलेगा जिसमें गलत डिटेल्स को सुधारने का ऑप्शन दिया हुआ होगा.

इसके बाद आपको पैन कार्ड नंबर डालना होगा होगा इसके बाद आपको कुछ भी करेक्शन डिटेल्स है उसे भरनी होगी

ये प्रक्रिया करने के बाद आपको करेक्शन फीस की भुगतान करनी होगी.

आप अपने भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं

सहायक दस्तावेजों के साथ फॉर्म को फिर नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) टीआईएन-फैसिलिटेशन सेंटर या पैन सेंटर में से किसी पर जमा किया जा सकता है.

आप NSDLके जरिए भी नया पैन कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको NSDL के वेबसाईट www.tin-nsdl.com पर जाना होगा.

अब पैन बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. और अब इसका इस्तेमाल लगभग हर जगह पर होने लगा है, अब तो अधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाना भी अनिवार्य हो गया है, जिसके लिए भारत सरकार द्वारा एक निश्चित तिथि तय की गयी है. अब पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने की सीमा 30 सितंबर तक कर दिया गया है, जिसके बाद इसे अवैध माना जाएगा .

किन कार्यों के लिए पैन कार्ड की होती है जरूरत

किसी भी तरह का निवेश में जैसे शेयर, बॉन्‍ड, म्‍युचुअल फंड में इंवेस्ट करना हो.

1 दिन में 50 या फिर इससे उपर की रकम जमा करनी हो

गाड़ी या फिर कोई प्रोर्पटी खरीदनी हो

बैंक आकाउंट में खाता खोलना हो या फिर भविष्य के लिए एफडी में पैसे जमा करना हो

किसी भी विदेश यात्रा के लिए भी पैन जरूरी हो गया है

Posted By : Sameer Oraon

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें