क्या आप Free में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं? अगर हां, तो आपको करना होगा ये काम…

Free driving license : क्या आपने अभी गाड़ी खरीदी है और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है? क्या आपके पास पहले से गाड़ी है, लेकिन आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है? क्या आपसे कोई दलाल ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए पैसा मांगता है? क्या आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों की घूसखोरी से परेशान हैं? क्या आप फ्री में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं? अगर हां, तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप फ्री में कैसे ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं...?

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2020 10:47 PM

Free driving license : क्या आपने अभी गाड़ी खरीदी है और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है? क्या आपके पास पहले से गाड़ी है, लेकिन आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है? क्या आपसे कोई दलाल ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए पैसा मांगता है? क्या आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों की घूसखोरी से परेशान हैं? क्या आप फ्री में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं? अगर हां, तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप फ्री में कैसे ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं…?

यदि आप सड़कों पर स्कूटर और कार जैसे वाहन चलाना चाहते हैं, तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस रखना होगा. यदि आप बाहर चलाने का अभ्यास कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करना होगा. लर्निंग लाइसेंस भी आपको तभी प्राप्त होगा, यदि आप गाड़ी चलाना जानते हैं. यदि आप ठीक से गाड़ी नहीं चला सकते हैं, तो आप ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिलेगा.

हर कोई चाहता है कि उसका काम ऑनलाइन घर बैठे ही हो जाए. इसलिए सरकार ने अब यह सुविधा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन कर दी है. कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इसके लिए आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे और न ही किसी दलाल को पैसे देने होंगे, लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस तभी बनेगा, यदि आपके पास उसके लिए सारी जरूरी कागजात उपलब्ध होंगे.

क्या है पात्रता?

  • जो भारत का नागरिक हो.

  • मानसिक रूप से सही हो.

  • नजरें कमजोर न हो.

  • आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए (बिना गियर वाले 2 व्हीलर के लिए 16 साल की उम्र मान्य है बशर्ते उसके माता पिता की सहमति हो).

वाहन के अनुसार पात्रता

  • मोटरसाइकिल बिना गीयर वाले (50सीसी कैपिसिटी के साथ) : आवेदन की आयु 16 होनी चाहिए और यदि वह 18 वर्ष से भी कम है, तो उसके माता-पिता या अभिभावक की सहमति जरूरी है.

  • गीयर वाली मोटरसाइकिल के साथ : इसमें आवेदन की आयु 18 साल होनी चाहिए.

  • व्यावसायिक और परिवहन वाहनों के लिए: यहां आवेदक के पास कम से कम 8 का अनुभव होना चाहिए और उसकी आयु आयु 18 (या कुछ राज्यों में ये सीमा कम से कम 20 साल होती है) होनी चाहिए.

  • सामान्य जानकारी : आवेदक को यातायात के कायदे कानून की जानकारी होनी चाहिए. इसके साथ आवेदक के पास वैध आयु प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ होना बहुत जरूरी है.

Also Read: गुड न्यूज : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने जारी किया सीजीईजीआईएस बेनिफिट टेबल, जानिए कितना मिलेगा पैसा

किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत?

  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी कागजात

  • रेजिडेंस प्रूफ (स्थाई पता प्रमाण पत्र) जैसे – वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली या टेलीफोन का बिल, हाउस टैक्‍स की रसीद, राशन कार्ड, सरकारी कर्मचारियों को जारी किए गए ऐड्रेस युक्‍त आईडी कार्ड, तहसील या डीएम ऑफिस से जारी किया निवास प्रमाण पत्र आदि

  • एज प्रूफ (आयु प्रमाण पत्र ) जैसे – बर्थ सर्टिफिकेट, हाईस्‍कूल/ 10वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, सीजीएचएस कार्ड या मजिस्‍ट्रेट के सामने डेट ऑफ बर्थ का एफिडेविट

  • आईडी प्रूफ जैसे – पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि

  • पासपोर्ट साइज के चार कलर फोटो

Also Read: देश के छोटे किसानों को सोलर और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगाने के लिए मिल सकेगा लाखों का लोन, RBI ने नियमों किए बदलाव

कहां मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको https://parivahan.gov.in/sarathiservice/sarathiHomePublic.do पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप स्टेट का लाइसेंस बन बनवाना चाहते हैं?

  • यदि हां, तो उस स्टेट को सेलेक्ट कीजिए.

  • अब आपके सामने अप्लाई ऑनलाइन का ऑप्शन आएगा.

  • अब अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर के न्यू ड्राइविंग लाइसेंस लिंक पर क्लिक करें.

  • अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जहां पर आपको मांगी गयी सारी जानकारी सही से भरनी होगी.

  • आवेदन के लिए फीस भी आप ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं.

  • आवेदन पूरा होने पर आवेदन संख्या नोट कर के रख लें.

  • इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो गया.

  • अब आप परिवहन विभाग के दफ्तर में जाकर लाइसेंस कलेक्ट कर सकते हैं या फिर दिए गए पते पर डाक द्वारा आपके घर पर आपका लाइसेंस आ जाएगा.

Also Read: SBI और HDFC Bank समेत देश के 11 बैंक 7 फीसदी से भी कम ब्याज पर दे रहे हैं Home Loan, जानिए किसका क्या है रेट

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version