Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में ऐसे कई शेयर है जिनका परफॉर्मेंस काफी बेहतर है. कई शेयरों ने दोगुना से भी ज्यादा रिटर्न दिया है. इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं उनके पोर्टफोलियो के एक और शेयर की. डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में मोंटे कार्लों के शेयर हैं. बीते एक साल में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.
मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड एक एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप कंपनी है. एक साल में इसके शेयर ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयर की कीमत काफी बढ़ी है. एक साल की होल्डिंग अवधि में इसके शेयर में 131 फीसदी से ज्यादा का ग्रोथ हुआ है.
डॉली खन्ना की कंपनी में हिस्सेदारी: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ो के अनुसार जून 2022 की पहली तिमाही को डॉली खन्ना ने मोंटे कार्लो फैशंस में 1.78 फीसदी नई हिस्सेदारी खरीदी थी. मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका बाजार मूल्यांकन 1,785.13 करोड़ रुपये है. यह कंपनी मौजूदा शेयरधारकों और संभावित निवेशकों को अभी 20 रुपये प्रति शेयर लाभांश दे रही है.
कंपनी ने दिया है जबरदस्त रिटर्न: सोमवार यानी आज मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड के शेयरों का मूल्य 879.85 रुपये प्रति शेयर हो गया है. वहीं, बीएसई पर उपलब्ध जून 2022 को खत्म हुई तिमाही के आधार पर डॉली खन्ना के पास मोंटे कार्लो के 3,69,032 शेयर है. इस हिसाब से कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.78 फीसदी है. डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो स्टॉक ने 1 साल में 133.05 फीसदी और पिछले तीन सालों में 266.01 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न हासिल किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.