Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद ब्रिक्स (BRICS) समूह को अपने तीखे बयान से निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों को वैश्विक व्यापार में अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल करना चाहिए, वर्ना उन्हें भारी शुल्क का सामना करना पड़ेगा. ब्रिक्स समूह में भारत, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं. ट्रंप ने कहा, “अगर ब्रिक्स देश अपनी मुद्रा लाने या डॉलर को हटाने की कोशिश करते हैं, तो हम उनके व्यापार पर 100% शुल्क लगाएंगे.”
डॉलर को हटाने के पक्ष में नहीं है भारत
डोनाल्ड ट्रंप की यह चेतावनी तब आई है, जब ब्रिक्स देशों के बीच डॉलर को कम करने और अपनी खुद की मुद्रा को बढ़ावा देने की चर्चा तेज हो रही है. हालांकि, भारत ने स्पष्ट किया है कि वह ऐसी किसी योजना का समर्थन नहीं करता है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिसंबर में कहा था कि भारत वैश्विक व्यापार में डॉलर को हटाने के पक्ष में नहीं है.
ब्रिक्स के खिलाफ कड़ी चेतावनी
दिसंबर 2024 में भी ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को स्पष्ट चेतावनी दी थी कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कदम पर सख्त प्रतिक्रिया दी जाएगी. उन्होंने कहा था, “अगर ब्रिक्स देश नई मुद्रा बनाएंगे, तो उन्हें अमेरिका की शानदार अर्थव्यवस्था से हाथ धोना पड़ेगा.”
इसे भी पढ़ें: Donald Trump के ऐलान से चीन-पाक में हड़कंप, भारत ने दिया जोरदार जवाब
कानूनी आव्रजन पर ट्रंप का बयान
आव्रजन पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें कानूनी आव्रजन से कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी नीतियों के चलते विनिर्माण क्षेत्र में तेजी आएगी, जिससे अधिक कानूनी आव्रजन की आवश्यकता होगी.
इसे भी पढ़ें: सैफ अली खान को लगने वाला है एक और झटका, भोपाल में 15,000 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त!
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.