19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stock Market: तीन दिनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, Sensex और Nifty धड़ाम, जानिए शेयर बाजार का ताजा हाल

Stock Market: M&M, ONGC, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, टाटा स्टील, टोटा मोटर्स के शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है. सभी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि, सन फार्मा, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो जैसे शेयरों में गिरावट है.

Stock Market: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की रफ्तार पर ब्रेल लग गया है. सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है. दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले. अभी भी मार्केट लाल निशान पर ही कारोबार कर रहा है. सुबह के 10.30 बजे सेंसेक्स 316.68 अंकों की गिरावट के साथ 55,609.54 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी करीब 74 अंक लुड़ककर 16,589.25 पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है.

किन शेयरों के भाव चढ़े और किनके गिरे: शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख है. सेंसेक्स, निफ्टी और निफ्टी बैंक तीन इडेक्स लाला निशान पर सुबह से ही बने हुए हैं. बात करें उन स्टॉक्स की जिनपर आज तेजी बनी हुई है तो एम एंड एम, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, टाटा स्टील टोटा मोटर्स के शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है. सभी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि, सन फार्मा, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो जैसे शेयरों में गिरवाट है.

सोमवार के तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार: इससे पहले सोमवार को शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,041.08 अंक यानी 1.90 प्रतिशत चढ़कर 55,925.74 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,197.99 अंक तक चढ़ गया था. सेंसेक्स के 26 शेयर लाभ में रहे.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 308.95 अंक यानी 1.89 प्रतिशत के लाभ के साथ 16,661.40 अंक पर बंद हुआ. यह इसका चार सप्ताह का उच्चस्तर है. तीन दिन की तेजी में निवेशकों की संपत्ति 10.19 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गयी. सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन सबसे अधिक 4.94 प्रतिशत मजबूत हुआ.

निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त: सोमवार को निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी का रुख रहा था. इनमें से रियल्टी सेक्टर में सबसे अधिक 4.06 फीसदी की बढ़त रही. इसके बाद आइटी, मीडिया और पीएसयू बैंक रहा जिसमें 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई. वहीं, ऑटो सेक्टर में 1.96 फीसदी की बढ़त रही.

Also Read: निवेश के लिए बेहतरीन है Tata का यह Stock, दे सकता है हाई रिटर्न, जानें एक्सपर्ट सुमित बगड़िया की राय

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें