23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन से अबतक रॉकेट बन गया डॉ रेड्डीज का शेयर, निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न

Dr Reddy Share: दवा बनाने वाली कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड की स्थापना 1984 में हुई थी. इसकी संस्थापक डॉ कलाम अंजी रेड्डी थे. डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज की स्थापना से पहले डॉ अंजी रेड्डी सरकारी कंपनी इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड में कार्यरत थे. कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद में है.

Dr Reddy’s Share: भारत में दवा बनाने वाली दिग्गज कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड (डॉ रेड्डीज) ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. खासकर, कोविड महामारी के दौरान भारत में पहले चरण में लगे लॉकडाउन वाले दिन 24 मार्च 2020 से लेकर 16 अक्टूबर 2024 तक डॉ रेड्डीज के शेयर ने निवेशकों को करीब 238% से भी अधिक का रिटर्न दिया है. 24 मार्च 2020 को डॉ रेड्डीज के शेयर की कीमत 2,801.10 रुपये थी, जो 16 अक्टूबर 2024 यानी बुधवार को बढ़कर 6,675.00 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. फिलहाल, इस कंपनी का शेयर 0.92% की तेजी के साथ 6,672.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

डॉ कलाम अंजी रेड्डी ने की थी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज की स्थापना

दवा बनाने वाली कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड की स्थापना 1984 में हुई थी. इसकी संस्थापक डॉ कलाम अंजी रेड्डी थे. डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज की स्थापना से पहले डॉ अंजी रेड्डी सरकारी कंपनी इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड में कार्यरत थे. कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद में है. इस कंपनी में करीब 27,048 कर्मचारी कार्यरत हैं और इसका राजस्व करीब 25,725 करोड़ रुपये है. इस समय कंपनी का मार्केट कैप 1.11 लाख करोड़ रुपये का है. साल 1986 में डॉ रेड्डीज के शेयर भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी. इसके बाद साल 2001 में यह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया था. उस समय किसी विदेशी शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली जापान से बाहर एशिया की पहली दवा निर्माता कंपनी थी.

डॉ रेड्डीज के शेयर का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म ट्रेंडलाइन ने डॉ रेड्डीज के शेयर का टारगेट प्राइस 6,600.22 रुपये तय किया है, जो 6,599.20 रुपये के पिछले मूल्य से 0.02% अधिक है. वहीं, ब्रोकरेज फर्म इंडमनी ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 6,635.02 रुपये, प्रभुदास लीलाधर ने 6,500 रुपये, फिलिप कैपिटल ने 7,300 रुपये और जेएम फाइनेंशियल ने 8,010 रुपये निर्धारित की है. इसके साथ ही, इन ब्रोकरेज फर्मों ने कहा है कि डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड में निवेश करने के बारे में मूल्यांकन करते समय कुछ बातों पर विचार करना चाहिए, जिसमें कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन, बाजार की स्थिति, प्रबंधन की गुणवत्ता, मूल्यांकन और विनियामक अनुपालन आदि शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: कमाल के चमत्कारी हैं रतन टाटा के छोटे भाई, 1 साल में कमाई दोगुनी करने की रखते हैं ताकत

डॉ रेड्डीज का बेहतर वित्तीय प्रदर्शन की उम्मीद

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार, विश्लेषकों को जुलाई-सितंबर 2024 की दूसरी तिमाही में फार्मा क्षेत्र में मजबूत वृद्धि की उम्मीद है, जो मजबूत घरेलू बाजार से प्रेरित है. कुल मिलाकर फार्मा कंपनियों को बिक्री और ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय में 8-10% की वृद्धि देखने का अनुमान है, जबकि कम ब्याज लागतों की सहायता से लाभ वृद्धि 11% तक पहुंच सकती है. तिमाही के दौरान घरेलू फॉर्मूलेशन व्यवसाय में 10-11% की वृद्धि का अनुमान है. डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज को भी नेस्ले के साथ अपने संयुक्त उद्यम के कारण आंशिक रूप से 10% से अधिक की वृद्धि दिखाने की उम्मीद है. विश्लेषकों का कहना है कि नेस्ले पोर्टफोलियो के एकीकरण के कारण डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के घरेलू बाजार में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: दिवाली से पहले रिकॉर्ड हाई से फिसला सोना, चांदी भी हो गई सस्ती, जानें अपने शहर का भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें