15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली को जल्द मिलेगा नए साल का तोहफा, पीएम मोदी इस महीने के आखिर में करेंगे ड्राइवरलेस मेट्रो का उद्घाटन

Driverless metro in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को जल्द ही नए साल का तोहफा मिलने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिसंबर के महीने में दिल्ली में रहने वाले लोगों को बिना ड्राइवर के मेट्रो यानी ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह देश की पहली ड्रावरलेस मेट्रो ट्रेन होगी, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे.

Driverless metro in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को जल्द ही नए साल का तोहफा मिलने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिसंबर के महीने में दिल्ली में रहने वाले लोगों को बिना ड्राइवर के मेट्रो यानी ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह देश की पहली ड्रावरलेस मेट्रो ट्रेन होगी, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे.

25 दिसंबर को हरी झंडी दिखा सकते हैं पीएम

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, देश की पहली बिना ड्राइवर वाली मेट्रो दिल्ली से नोएडा को जोड़ने का काम करेगी. ये ट्रेन मेजेंटा लाइन पर चलेगी, जो जनकपुरी वेस्ट से बोटेनिकल गार्डन को आपस में जोड़ता है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को एक प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें 25 दिसंबर को ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की इजाजत मांगी गई है. डीएमआरसी की ओर से इसी तैयारी पूरी कर ली गई है.

2017 में शुरू हुई थी टेस्टिंग

बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सितंबर 2017 में ड्राइवरलेस मेट्रो की टेस्टिंग शुरू कर दी थी. अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अपने फेज-थ्री के तहत मेजेंटा और पिंक लाइन पर इन्हें चलाने की तैयारी में जुटी हुई है. इन मेट्रो में नए तरह का सिग्नल सिस्टम है. ड्राइवरलेस ट्रेनों में कुल 6 कोच होंगे, जिनमें कई अत्याधुनिक फीचर होंगे. इन ट्रेनों को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसकी अधिकतम स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. हर कोच में करीब 380 पैसेंजर बैठकर सफर सकेंगे.

2002 में शुरू हुई थी दिल्ली में मेट्रो

गौरतलब है कि दिल्ली में मेट्रो ट्रेन की शुरुआत 25 दिसंबर 2002 को की गई थी. इसकी शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शाहदरा से तीस हजारी कोर्ट तक करीब 8.2 किलोमीटर के मेट्रो ट्रैक पर शुरुआत की थी. तब यहां सिर्फ 6 ही मेट्रो स्टेशन बनाए गए थे, लेकिन आज यही मेट्रो दिल्ली के लोगों की लाइफलाइन बन चुकी है.

Also Read: ड्राइवरलेस मेट्रो के साथ भारत होगा इन देशों में शामिल

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें