ड्राइविंग लाइसेंस (Online Driving Licence) बनवाने के लिए अब आपको आरटीओ ऑफिस (RTO) के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आटीओ ऑफिस के बाहर घंटों लाइन में खड़े से भी छुटकारा मिल जाएगा. आपको हम ऐसी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिससे आप घर बैठे आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको क्या करना होगा. इसकी भी जानकारी आपको देने वाले हैं.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मार्च तक ड्राइविंग लाइसेंस और संबंधित सेवाओं को प्राप्त करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने की तैयारी कर रही है. मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, दिल्ली सहित कुछ राज्यों में पहले से ही ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गयी है. अब बाकी के राज्यों में भी इस सेवा को ऑनलाइन करने की तैयारी की जा रही है.
मोदी सरकार ने इसको लेकर निर्देश दे दिया है. निर्देश के तहत देश भर के सभी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय धीरे-धीरे ऑनलाइन हो जा रहे हैं. इसके बाद लोगों को आरटीओ कार्यालय के बाहर चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. ऑनलाइन हो जाने से लाइसेंस, लाइसेंस नवीनीकरण, लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जैसे काम ऑनलाइन आसानी से किया जा सकेगा.
Also Read: LPG Subsidy Status : गैस सब्सिडी का पैसा खाते में आ रहा है या नहीं, आप ऐसे करें चेक
यदि आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो इन दस्तावेजों की जरूरत होगी
-
आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, सरकारी कर्मचारियों द्वारा जारी कोई आईडी कार्ड, निवास प्रमाण पत्र.
-
आयु प्रमाण के लिए आपके पास 10वीं कक्षा का मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड या मिजिस्ट्रेट द्वारा जारी एफिडेविट
-
आवेदन करने के लिए उम्र सीमा कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
ऐसे ऑनलाइन बनवायें ड्राइविंग लाइसेंस
लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट ttps://Parivahan.Gov.In/ पर जाना होगा. यहां आपको राज्यों की सूची में अपने राज्य का नाम सलेक्ट करना होगा. इसके बाद लर्निंग के लिए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फॉर्म पूरा भरने के बाद एक नंबर जेनरेट हो जाएगा, जिसे प्रिंट कर लें. इसके बाद उम्र प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ अटैच करना होगा. फॉर्म भरने और आईडी प्रूफ अपलोड करने के बाद अपना फोटो और डिजिटल सिग्नेचर अपलोड करना होगा. इसके बाद आगे आपको ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करना होगा. इसके लिए फीस भरना होगा.
यहां आपको बता देना चाहेंगे कि लर्निंग लाइसेंस 6 महीने के लिए मान्य होगा, इस बीच आपको पक्का लाइसेंस लेना जरूरी होगा. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट आपको आरटीओ की ओर से जारी समय और स्थान पर जाना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.