Driving Licence Update : अक्टूबर की इस तारीख से बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, जानिये कैसे करना है अप्लाई
Driving Licence, how to apply, Guidelines : राज्य में 16 अक्तूबर से लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. परिवहन सचिव के रवि कुमार ने मंगलवार को यह निर्देश जारी किया है.
रांची : राज्य में 16 अक्तूबर से लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. परिवहन सचिव के रवि कुमार ने मंगलवार को यह निर्देश जारी किया है. अपने आदेश में उन्होंने लिखा है कि कोरोना संकट के कारण लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया स्थगित थी. बदलती हुई परिस्थितियों के मद्देनजर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से अनलॉक के तहत विभिन्न क्षेत्रों में छूट दी गयी है. राज्य में वाहनों के परिचालन, जीवन यापन संबंधित जरूरतों, आम लोगों की परेशानियों और राजस्व में होनेवाली क्षति को ध्यान में रखते हुए लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने की जरूरत महसूस की जा रही है.
इसके लिए कुछ गाइडलाइन भी निर्धारित किये गये हैं. इसके तहत इस सेवा के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करने की बाध्यता होगी. जिस स्थान पर ड्राइविंग टेस्ट लिया जायेगा, वहां साफ-सफाई होनी चाहिए. साथ ही लोग अपने हाथ को सैनिटाइज करते रहेंगे. इसके अलावा टेस्ट वाली जगह के आकार के अनुसार प्रतिदिन 100 से 200 तक की स्लॉट बुकिंग होगी.
सभी जिले अपने यहां से प्राप्त होनेवाले आवेदन, टेस्ट वाली जगह के आकार और जिला परिवहन कार्यालय द्वारा कोविड-19 के दिशा निर्देश का अनुपालन कराने की क्षमता के अनुसार स्लॉट की संख्या निर्धारित करें. जिला परिवहन पदाधिकारी डीसी से समन्वय स्थापित कर निर्धारित स्लॉट की संख्या की जानकारी राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी को दें. साथ ही उसके अनुरूप आवश्यक परिवर्तन सुनिश्चित करें.
परिवहन सचिव का निर्देश : ड्राइविंग टेस्टवाली जगह पर करना होगा सामाजिक दूरी का पालन
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया
वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फार्म डाउनलोड करें.
निर्देशों के अनुसार फॉर्म को भरने का काम करें.
सबमिट पर क्लिक करें
आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेज अपलोड करें
सबमिट करने के बाद एक वेब एप्लिकेशन नंबर मिलेगा, जो बाद में एप्लिकेशन स्थिति को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
आवेदन पूरा हो जाने के बाद, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा.
बता दें, कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन में लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस बनना रुक गया था. जिसे अब एक बार फिर से शुरु किया जा रहा है. खुद परिवहन सचिव के रवि कुमार ने इसके लिए निर्देश जारी किया है.
Posted by : Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.