Loading election data...

Driving Licence News : इन राज्यों में आसान हुआ ड्राइविंग लाइसेंस बनाना, जानिये कितना देना होगा शुल्क

Driving Licence Latest Updates: बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में नए साल में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनाना आसान हो गया है. पहले की तुलना में इन राज्यों में अब ड्रइविंग लाइसेंस जल्दी बन रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2021 1:56 PM

Driving Licence News : बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में नए साल में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनाना आसान हो गया है. पहले की तुलना में इन राज्यों में अब ड्रइविंग लाइसेंस जल्दी बन रहे हैं. वहीं, अब लर्निंग लाइसेंस के लिए ज्यादा समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब आवेदन कहीं से भी ऑनलाइन प्रिंट लेकर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकता है. ड्राइविंग लाइसेंस बनबाने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

जी हां, इन राज्यों में ड्राइविंग टेस्ट देने के बाद लर्निंग लाइसेंस के लिए ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उसका काम तुरंत हो जाएगा. इसके अलावा, अब कुछ राज्यों ने लर्निंग लाइसेंस के लिए शुल्क जमा करने के नियम में भी बदलाव किये हैं.

बात करें एमपी की तो, मध्यप्रदेश में लर्निंग लाइसेंस बनाने में एक बड़ा बदलाव किया गया है. एमपी में नये नियम के तहत अगर किसी का लाइसेंस किसी दूसरे शहर का है और वो किसी और शहर में रह रहा है, लेकिन अगर उसके पास मौजूदा शहर में रहने का एड्रेस प्रुफ है तो वो परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लाइबल है. वो लाइसेंस बनवा सकता है.

वहीं, बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्लॉट बुक होते ही आवेदक को लर्निंग लाइसेंस के लिए 7 सौ 40 रुपये बतौर शुल्क जमा करना होगा. स्लॉट बुक होते ही लर्निंग लाइसेंस जांच परीक्षा के लिए सुविधानुसार डेट मिल जाता है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों ने भी लर्निंग लाइसेंस और पंजीयन के लिए बने नए नियमों को लागू करने की बात कही है.

वहीं आरटीओ में बढ़ती भीड़ देखते हुए दिल्ली सरकार ने चार नए आरटीओ खोलने पर विचार कर रही है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया है कि दिल्ली में फिलहाल 13 आरटीओ काम कर रहे हैं. जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों का पंजीकरण और परिचालक लाइसेंस समेत अन्य काम होते हैं.

वहीं, बिहार परिवहन विभाग की माने तो वहां, ऑफलाइन लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है. अब बिहार में सिर्फ ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. जिला परिवहन कार्यलयों में लाइसेंस के लिए ऑनलाइन परीक्षा हो रही है. परीक्षा में 10 मिनट के अंदर 10 सवालों के जवाब देने होंगे. जिसमें छह के जवाब सही होने चाहिए,

Also Read: Driving License Renew: अब ऑनलाइन कराएं ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू, जानिए सबसे आसान तरीका

Posted by: PritishSahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version