Driving Licence: बिना ड्राइविंग टेस्ट दिये ही बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, करना होगा बस यह काम

Driving Licence Updates: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग ट्रेनिंग सेटर्स की मान्यता को लेकर एक नयी अधिसूचना जारी की है. इस मसौदे के तहत ड्राइविंग ट्रेनिंग सेटर्स से जो ड्राइविंग ट्रेनिंग पूरी कर ले रहे है, इन्हें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन देते समय ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2021 7:31 AM
an image

Driving Licence Updates: अगर आप गाड़ी चलाते है और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो जितना जल्दी हो अपवा ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लें, क्योंकि एक तो सरकार और प्रशासन सड़क नियमों के लिए काफी सख्त हो गई है, दूसरी अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना काफी आसान हो गया है. दरअसल, कई राज्यों ने ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हो रही परेशानी को समझा है. और परेशानी को देखते हुए इसकी प्रक्रिया को और आसान कर दिया है.

गौरतलब है कि, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग ट्रेनिंग सेटर्स की मान्यता को लेकर एक नयी अधिसूचना जारी की है. इस मसौदे के तहत ड्राइविंग ट्रेनिंग सेटर्स से जो ड्राइविंग ट्रेनिंग पूरी कर ले रहे है, इन्हें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन देते समय ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी. यानी उन्हें बिना टेस्ट दिये ड्राइविंग लाइसेंस दे दिया जाएगा.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसको लेकर कहा है कि, इस कदम से ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को भी मदद मिलेगी, क्‍योंकि ऐसे में ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को ड्राइविंग सीखे हुए ट्रेंड लोग मिल जाएंगे. गौरतलब है कि फिलहाल इस अधिसूचना के ड्रफ्ट को मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड कर लोगों से सुझाव मांगा जा रहा है. उम्मीद है अगर सभी कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में इसे अमली जामा भी पहना दिया जाएगा.

गौरतलब है कि दिल्ली यूपी समेत कई राज्य ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया आसान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन पर जोर दे रहे हैं. वहीं, मध्यप्रदेश ने हर जिलों में ड्राइविंग लाइसेंस केंद्र खोलने की योजना बना ली है. बता दे, ऑनलाइन आवेदन के तहत आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. वहीं, अब सरकार एक नया मसौदा ले कर आई है, अगर यह ममौदा लागू हो जाता है तो ड्राइविंग लाइसेंस बनाना और भी आसान हो जाएगा.

बता दें, वर्तमान नियम के मुताबिक, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको आरटीओ ऑफिस में जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना होता है. ऐसे में अगर आप इस टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिलता और. और आपके आवेदन फॉर्म को भी निरस्त कर दिया जाता है. वहीं टेस्ट में पास होने पर पहले लर्निंग लाइसेंस मिलता है. फिर इसके 6 महीने के भीतर परमानेंट लाइसेंस बनवाना होता है.

Also Read: Gold Price, Silver Price: कई दिनों बाद फिर चमका सोना, चांदी में भी उछाल, जानिए आज क्या है सोने-चांदी का भाव

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version