DL बनाना हुआ बेहद आसान, अब आप घर बैठे चुटकियों में ऑनलाइन ही बनवा सकेंगे लर्निंग लाइसेंस, जानिए क्या है तरीका

दिल्ली में पक्का ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के पहले लर्नर बनाना बेहद आसान हो गया है. अब आप घर बैठे आप लर्निंग लाइसेंस बना सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2021 7:14 PM

Driving license : ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना टेढ़ी खीर से कम नहीं. अगर किसी का ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से बन गया हो, तो वह खुद को भाग्यशाली मानता है, लेकिन इस बीच राहत देने वाली खबर यह भी है कि डिजिटाइजेशन के इस जमाने में ऐसा करना पहले के मुकाबले बेहद आसान हो गया है. उसमें भी अगर कोई देश की राजधानी दिल्ली में रहता है, तो उसके लिए तो ड्राइविंग लाइसेंस बनाना और भी आसान हो गया है.

जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. दिल्ली में पक्का ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के पहले लर्नर बनाना बेहद आसान हो गया है. अब आप घर बैठे आप लर्निंग लाइसेंस बना सकते हैं. मजे की बात यह है कि आप गाड़ी चलाना जानते हैं, तो इसका भी ऑनलाइन टेस्ट आपके घर पर ही हो जाएगा.

10-15 मिनट में बनेगा लर्निंग लाइसेंस

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार बुधवार यानी 11 अगस्त को इस प्रकार की सुविधा की शुरुआत करने जा रही है, जिससे आप घर बैठे ही 10 से 15 मिनट के अंदर ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे. इसके लिए आपको रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस यानी आरटीओ का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

किन दस्तावेजों की है जरूरत

अब अगर आप घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनाने जा रहे हैं, तो अपने पास सबसे पहले कुछ जरूरी दस्तावेज निकाल कर रख लें. ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए आपके पास आईडी प्रूफ, आधार कार्ड नंबर, पासपोर्ट साइज का फोटो, सिग्नेचर आदि की जरूरत पड़ती है. हालांकि पक्का लाइसेंस बनाने के लिए आपको पास के आरटीओ सेंटर तक जाना ही होगा.

घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनाने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले आपको दिल्ली परिवहन विभाग की आधिकारी वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

  • इसके बाद ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट एंड पेमेंट फॉर इशुएंस ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद एक नया वेब पेज खुलेगा, जहां आपको सबसे पहले राज्य का चयन करना होगा कि आप किस राज्य में रहते हैं.

  • क्लिक करते ही आप सारथी पोर्टल पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको सबसे पहले ऑप्शन फॉर लर्नर लाइसेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपके सामने जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट आएगी, जिसके नीचे दिए गए ‘कन्टीन्यू’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • नए वेब पेज पर तीन ऑप्शन होंगे, जिसमें से आपको लर्निंग लाइसेंस के लिए सबसे पहले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद नजदीकी आरटीओ ऑफिस का एड्रेस स्लेक्ट करके सब्मिट का बटन दबाना होगा.

  • सब्मिट करने पर नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.

  • मोबाइल नंबर दर्ज करते ही आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को दर्ज कर आपको ‘ऑथेंटिकेट विद सारथी’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • लर्निंग लाइसेंस के लिए इस पेज पर मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा.

  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म वाला पेज खुल जाएगा, जिसे भरने के बाद ऑनलाइन टेस्ट देना होगा.

  • टेस्ट में पास होने के बाद आपको लर्निंग लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा. इसके बाद आप तय समय पर आरटीओ ऑफिस जाकर अपना परमानेंट लाइसेंस बनवा सकेंगे.

Also Read: झारखंड में ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस समेत इन दस्तावेजों का नहीं कराया है रिनुअल तो न लें टेंशन, बढ़ गयी वैधता

लर्निंग लाइसेंस के लिए ये जानकारी देना जरूरी

  1. फॉर्म वाला पेज खुलने पर एप्लीकेशन डिटेल (नाम, एड्रेस, फोन नंबर आदि) भरें.

  2. डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

  3. फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.

  4. ई-साइन डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

  5. फीस पेमेंट करें.

  6. पे-स्टेटस वेरिफाई करें.

  7. लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट दें.

Next Article

Exit mobile version