Driving Licence New Rules : ना ड्राइविंग टेस्ट, ना सरकारी दफ्तर के चक्कर, गाड़ी चलाना सीखा और तुरंत हाथ में मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस
इस नये नियम से यह साफ है कि अब आपको दलाल और सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे और ना ही ड्राइविंग टेस्ट के लिए आपको लंबा इतंजार करना होगा, ड्राइविंग सीखने के साथ ही आपका लाइसेंस आपके हाथ में होगा.
अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लंबे समय से परेशान हैं तो आपको और परेशान होने की जरूरत नहीं है. सड़क परिवहन मंत्रालय ने इसके लिए नये नियमों का ऐलान किया है. अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस चाहते हैं तो किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से भी इसके लिए रिजस्ट्रेशन करा सकते हैं. जैसे ही आपकी स्कूल में ट्रेनिंग पूरी होगी उसके बाद एक टेस्ट पास करना होगा जिसके बाद आफको फटाफट ड्राइविंग लाइसेंस मिल जायेगा.
इस नये नियम से यह साफ है कि अब आपको दलाल और सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे और ना ही ड्राइविंग टेस्ट के लिए आपको लंबा इतंजार करना होगा, ड्राइविंग सीखने के साथ ही आपका लाइसेंस आपके हाथ में होगा.
Also Read: इस फार्मूले पर महाराष्ट्र में फिर बन सकती है भाजपा- शिवसेना की सरकार, जारी है मुलाकातों का दौर
जब आप ड्राइविंग सीख रहे होंगे तो उससे जुड़ी प्रक्रिया रिकार्ड की जायेगी. यह तकनीकी तौर पर संचालित होगी आपको अलग से इसमें किसी तरह का प्रयास नहीं करना होगा. ना तो आपको बाइक या कार लेकर टेस्ट देने के लिए कहीं जाना होगा और ना ही सरकारी अधिकारियों को पैरवी के लिए मिन्नतें करनी होगी.
Also Read: Petrol-Diesel Price Today – फिर बढ़ गयी पेट्रोल- डीजल की कीमत, जानें आपके शहर में क्या है भाव
अब सबसे खास बात यह है कि आपको ऐसे ड्राइविंग स्कूल में जाना है जो मान्यता प्राप्त हों. अब सवाल है कि इसका पता कैसे लगायें तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि वहां ड्राइविंग ट्रैक, आईटी और बायोमीट्रिक सिस्टम और सही ट्रेनिंग मिल रही है या नहीं. आप जैसे ही ड्राइविंग सीख लेंगे आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा जो सीधे संबंधित मोटर व्हीकल लाइसेंस अधिकारी के पास जायेगा यहां आपका लाइसेंस तैयार होगा और आपको मिल जायेगा .
सरकार के इस फैसले से उन लोगों को राहत मिलेगी की जो 18 साल के हो गये हैं और ड्राइविंग सीखने के बाद तुरंत लाइसेंस चाहते हैं लेकिन उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाना पड़ता है. अब बच्चे आराम से ड्राइविंग स्कूल में ड्राइविंग सीखने के बाद लाइसेंस हासिल कर सकेंगे. अब ड्राइविंग स्कूल चालने वालों को राज्य सरकारों से इसके लिए मान्यता लेनी होगी जिसमें कई अहम सुविधाओं का होना आवश्यक होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.