20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं लगाने होंगे आरटीओ के चक्कर, अब घर बैठे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए क्या करना है आपको

दिल्ली सरकार की फेसलेस योजना के तहत ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस टेस्ट, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन जैसे काम अब ऑनलाइन हो रहे हैं. वहीं, अब ई लर्निंग लाइसेंस घर पर ही मिल जाएगा. घर, ऑफिस या कहीं पर भी ऑनलाइन टेस्ट दिया जा सकेगा. टेस्ट पास होने पर लर्निंग लाइसेंस तुरंत मिल जाएगा.

Driving License : क्या आप दिल्ली में रहते हैं. क्या आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस (Deriving License) है… अगर आपका जवाब ना है तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि अब आप बड़े आराम से घर बैठे अपना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बना सकते है. दरअसल दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (CM Arvind Kejrieal) ने घर बैठकर लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया शुरू की है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने 11 अगस्त को फेसलेस ट्रांसपोर्ट सर्विस की शुरूआत की थी.

घर बैठे मिल जाएगा लर्निंग लाइसेंस: बता दें, दिल्ली सरकार की फेसलेस योजना के तहत ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस टेस्ट, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन जैसे काम अब ऑनलाइन हो रहे हैं. वहीं, अब ई लर्निंग लाइसेंस घर पर ही मिल जाएगा. घर, ऑफिस या कहीं पर भी ऑनलाइन टेस्ट दिया जा सकेगा. टेस्ट पास होने पर लर्निंग लाइसेंस तुरंत मिल जाएगा.

दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद अब कोई भी व्यक्ति ऑनलाइ ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकता है. फेसलेस ट्रांसपोर्ट सर्विस के तहत उसे घर बैठे लाइसेंस मिल जाएगा. हालांकि, पहले उसे लर्नर लाइसेंस ही मिलेगा. वो लर्नर लाइंसेंस के लिए आवेदन कर सकता है.

फेसलेस योजना का फायदा उठाने के लिए लोगों क्या करना होगा

  • सबसे पहले transport.delhi.gov.in क्लिक करें

  • जो पेज खुलेगा उसपर जरूरी दस्तेवेज भर दें.

  • फिर फीस भरनी होगी.

Also Read: कार्डबोर्ड बेचकर हर महीने की जा सकती 10 लाख रुपये की बंपर कमाई, जानिए कैसे शुरू करें यह बिजनेस

बता दें, मौजूदा नियम के मुताबिक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ दफ्तर (RTO Office) जाना अनिवार्य होता है. लेकिन अब ये सुविधा कि कोई भी घर बैठे बड़े आराम से अपना लर्निंग बनवा सकता है. वहीं जो लोग ऑनलाइन परीक्षा नहीं दे सकते वो आरटीओ दफ्तर जाकर परीक्षा दे सकते हैं.

Also Read: सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम भी गिरे, जानिए आज कितनी है Petrol-Diesel की कीमत

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें