Driving License: 18 से कम उम्र वाले भी कर सकते हैं DL के लिए अप्लाई, जानें नियम

Driving License Online Apply: अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बारे में विचार कर रहे हैं और अभी आपकी उम्र 18 साल से कम है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, आप भी आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं.

By Samir Kumar | February 24, 2023 11:00 PM

Driving License Online Apply: ड्राइविंग लाइसेंस महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. इसके बिना आप सड़क पर बाइक, कार समेत अन्य कोई वाहन ड्राइव नहीं कर सकते है. दरअसल, बिना डीएल के आप ड्राइव करते पकड़े जाते है तो पुलिस आपका चालान काट देती है. ऐसे में अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बारे में विचार कर रहे हैं और अभी आपकी उम्र 18 साल से कम है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, आप भी आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं.

लाइसेंस केवल बिना गियर वाली गाड़ियों के लिए वैध होगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब 18 से कम उम्र यानी 16 साल पूरे होने पर भी आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्पेशल करने की जरूरत नहीं है. हालांकि, ध्यान रहे ये लाइसेंस केवल बिना गियर वाली गाड़ियों के लिए वैध होगा. यह केवल MCWOG Vehicle को ड्राइव करने के लिए दिया जाता है. ये लाइसेंस बैटरी वाले टू व्हीलर व्हीकल और बिना गियर वाली व्हीकल के लिए मान्य होगा. दो पहिया वाहन 50 सीसी से अधिक नहीं होना चाहिए. इस तरह के वाहनों की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही वाहन की इंजन क्षमता 4.0 किलोवॉट तक सीमित होना चाहिए. 18 साल पूरा होने पर आपको पुन: गियर वाली गाड़ियों के लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा.

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे करें अप्लाई?

– इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएं.

– होमपेज पर जाकर Drivers/Learners Licence के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां अपने राज्य का चयन करें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.

– आवेदन फॉर्म पूरा भरें और मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

– ध्यान रहे पहले आपको लर्निंग लाइसेंस दिया जाएगा, इसके 10-15 दिनों के भीतर आप लाइसेंस डाउनलोड कर सकेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version