Loading election data...

नशे की हालत में विमान में मचा रहे थे उत्पात, क्रू मेंबर समेत यात्रियों से की बदसलूकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंडिगो की दुबई से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6ई 1088 में यात्रा कर रहे दो यात्रियों को चालक दल की कई चेतावनियों के बावजूद जहाज पर नशे की हालत में देखा गया और उन्होंने शराब का सेवन जारी रखा. उन्होंने मौखिक रूप से चालक दल और सह-यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार किया.

By Pritish Sahay | March 23, 2023 12:03 PM

हाल के दिनों में फ्लाइट में बदसलूकी के काफी मामले सामने आये. बदसलूकी करने वाले को सजा भी दी गई है, लेकिन इसके बाद भी यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. ताजा मामला दुबई से मुंबई आ रही एक इंडिगो फ्लाइट में सामने आया है. फ्लाइट में दुबई से आ रहे दो यात्रियों ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. दोनों यात्री इतने नशे में थे कि उन्होंने क्रू मेंबर के साथ-साथ अन्य यात्रियों के साथ बदसलूकी भी की.

दोनों यात्री गिरफ्तार: विमान में बदसलूकी मामले में दोनों यात्रियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एयरलाइन ने मुंबई पुलिस को सूचित किया था. मुंबई पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार यात्रियों के नाम दत्तात्रेय बापरडेकर और जॉन जॉर्ज डिसूजा हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी दो बार इंटरनेशनल फ्लाइट में बदसलूकी का मामला देखने को मिला था, जब नशे की हालत में एक यात्री ने महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था.

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज: नशे की हालत में विमान में हंगामा और बदसलूकी करने वाले दोनों इंडिगो यात्रियों को पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 और विमान नियमों की धारा 21,22 और 25 के तहत नशे में होने और चालक दल के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि दोनों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया था लेकिन धाराएं जमानती होने के कारण उन्हें थाने से ही जमानत दे दी गई थी. आगे की जांच चल रही है.

गौरतलब है कि इंडिगो की दुबई से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6ई 1088 में यात्रा कर रहे दो यात्रियों को चालक दल की कई चेतावनियों के बावजूद जहाज पर नशे की हालत में देखा गया और उन्होंने शराब का सेवन जारी रखा. उन्होंने मौखिक रूप से चालक दल और सह-यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार किया. अनियंत्रित व्यवहार के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मचारियों को सौंप दिया गया. नजदीकी पुलिस स्टेशन इंडिगो में शिकायत दर्ज की गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version