EPFO News : दिसंबर से पहले अपने पीएफ खाते में जोड़ें नाॅमिनी का नाम, अन्यथा फंस जायेगा…

ईपीएफओ यह प्रयास कर रहा है कि उसके ग्राहकों के आश्रितों को उसके ना रहने पर कोई परेशानी ना हो और उन्हें बीमा की सात लाख रुपये की राशि आसानी से मिल जाये और उन्हें पेंशन की राशि प्राप्त करने में भी कोई दिक्कत ना हो

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 11:17 PM
an image

EPFO News : क्या आपने अपने पीएफ खाते में अपने नाॅमिनी का नाम जोड़ा है? अगर नहीं तो आपके पास दिसंबर तक का समय है, जल्दी करें और अपने नाॅमिनी को घर बैठे अपने खाते में एड करें. ध्यान दें पीएफ खाते में नाॅमिनी का नाम एड करना बहुत जरूरी है वरना आप अपने एकाउंट से कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पायेंगे.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) यह प्रयास कर रहा है कि उसके ग्राहकों के आश्रितों को उसके ना रहने पर कोई परेशानी ना हो और उन्हें बीमा की सात लाख रुपये की राशि आसानी से मिल जाये और उन्हें पेंशन की राशि प्राप्त करने में भी कोई दिक्कत ना हो. इसी कोशिश के तहत अभियान चलाकर ई-नॉमिनेशन कराया जा रहा है.

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान देश भर में ई-नॉमिनेशन का अभियान शुरू किया गया है, ताकि सदस्यों के ना रहने पर उनके परिजनों को परेशानी ना हो. कोरोना महामारी के मद्देनजर भी ईपीएफओ ने यह व्यवस्था की है. ईपीएफओ के नियमानुसार नॉमिनेशन जरूरी है वरना अंशधारकों के नहीं रहने पर उनकी जमा राशि यूं ही पड़ी रह जाएगी. नॉमिनेशन में एक से अधिक व्यक्तियों का नाम जोड़ा जा सकता है. खाताधारक जब चाहें व जितनी बार चाहें वे नॉमिनेशन कर सकते हैं.

ई-नॉमिनेशन के लिए कौन है योग्य

ईपीएफओ के अनुसार सदस्य अपने परिवार के किसी भी सदस्य को अपना नाॅमिनी घोषित कर सकता है. अगर उसका परिवार नहीं है तो उसे किसी दूसरे व्यक्ति को भी नॉमिनेट करने की छूट है. लेकिन, परिवार होने पर किसी दूसरे को नॉमिनी बनाने पर नॉमिनेशन को रद्द कर दिया जाएगा.

कैसे करें ई-नॉमिनेशन

  • EPFO के आफिशियल साइट पर जाएं और लॉग-इन करें. यहां आपको UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा.

  • लाॅग इन के बाद आपको टैब में View का ऑप्शन मिलेगा. यहां क्लिक करके प्रोफाइल पर जाये और अपना फोटो और तमाम डिटेल अपलोड करें और अगर कोई गलती है तो उसे सुधरवा लें.

  • फिर मैनेज में जाकर लिंक ई-नॉमिनेशन पर जाये और अपने नॉमिनी का नाम डाल दें. यहां आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपका परिवार है. अगर आप हां का विकल्प चुनते हैं तो आपसे फैमिली की डीटेल्स पूछी जाएंगी. यहीं पर नाॅमिनी की तसवीर भी अपलोड करनी होंगी.

  • अगर आप एक से अधिक सदस्यों का नाम डालना चाहते हैं तो Add New button पर क्लिक करके सदस्यों का नाम और डिटेल अपलोड कर दें और फिर Save Family Details पर क्लिक कर दें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version