15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO अंशधारकों के लिये ई-पासबुक सुविधा शुरू, विस्तार से अपने खातों का विवरण देख सकेंगे सदस्य

EPFO e Passbook Facility: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री ने ईपीएफओ के अंशधारकों के लिये ई-पासबुक सुविधा शुरू की है. ईपीएफओ ने बयान में कहा कि इसके साथ सदस्य विस्तार से अपने खातों का विवरण देख सकेंगे.

EPFO e Passbook Facility: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफओ के अंशधारकों के लिये ई-पासबुक सुविधा शुरू की. ईपीएफओ ने बयान में कहा कि इसके साथ सदस्य विस्तार से अपने खातों का विवरण देख सकेंगे.

ईपीएफओ ने जनवरी 2023 में 14.86 लाख अंशधारकों को जोड़ा

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ईपीएफओ ने इस साल जनवरी में 14.86 लाख अंशधारकों को जोड़ा है. केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) के चेयरमैन की भी जिम्मेदारी निभा रहे भूपेंद्र यादव ने ईपीएफओ के 63 क्षेत्रीय कार्यालयों में शिशु पालना केंद्रों का उद्घाटन किया. ये पालना केंद्र उन क्षेत्रीय कार्यालयों में खोले गये हैं, जहां 100 से ज्यादा कर्मचारी हैं.

मंत्री ने यूपी के प्रयागराज में क्षेत्रीय कार्यालय के लिये रखी आधारशिला

इसके अलावा,केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में क्षेत्रीय कार्यालय के लिये आधारशिला रखी. अन्य बातों के अलावा, न्यासी बोर्ड ने ईपीएफओ (EPFO) के भौतिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिये 5 साल की योजना को मंजूरी दी. इसमें 2,200 करोड़ रुपये की लागत से भूमि की खरीद, भवन निर्माण और विशेष मरम्मत शामिल है. बयान के अनुसार, बोर्ड को उच्च वेतन पर पेंशन के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुपालन की दिशा में उठाये गये कदमों के बारे में अवगत कराया गया.

PF Withdrawal से पहले कर लें ये जरूरी काम

अगर आप भी पीएफ निकालने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको कुछ काम आज ही कर लेने चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है. EPFO की साइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले लॉगिन करें. यहां जाने के बाद आप View में जाएं. इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन नजर आएंगे. आपको Service History में जाना है. यहां आपके सामने पूरी एक लिस्ट निकलकर सामने आ जाएगी और इस लिस्ट में आपकी सभी पुरानी कंपनियों की डिटेल दर्ज होगी, लेकिन यहां से आप अपना Provident Fund को नहीं निकाल पाएंगे. पीएफ निकालने से पहले आपको One Member के ऑप्शन में जाना होगा. लेकिन सबसे पहले लॉगिंग करते ही आप Online Services में जाएंगे. यहां आपको One Member-One EPF Account का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां जाने के बाद आप अपना Previous Organization का सारा फंड मौजूद Organization के PF Account में ट्रांसफर करवा पाएंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें