26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

e-Shram Card के लिए कौन आवेदन कर सकता है? यहां जानें क्या है नियम

केंद्र और राज्य की सरकारें कई तरह की स्कीम चलाती हैं, जिनका उद्धेश्य इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना होता है. ऐसी ही एक योजना केंद्र सरकार श्रम मंत्रालय के सहयोग से चला रही है, जिसका नाम ई-श्रम कार्ड योजना है.

e-Shram Card केंद्र और राज्य की सरकारें कई तरह की स्कीम चलाती हैं, जिनका उद्धेश्य इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना होता है. ऐसी ही एक योजना केंद्र सरकार श्रम मंत्रालय के सहयोग से चला रही है, जिसका नाम ई-श्रम कार्ड योजना (e-Shram Card Yojana) है. इसका उद्धेश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों को आर्थिक मदद के अलावा कई अन्य लाभ देने भी है. काफी संख्या में लोग अब तक इस योजना से जुड़े हैं और अब भी लोग ई-श्रम कार्ड बनवा रहे हैं.

इस स्कीम में मिलते है ये फायदें

– कार्ड धारक के बैंक खाते में हर महीने सीधे आर्थिक लाभ पहुंचता है.

– 2 लाख रुपये का बीमा कवर के साथ ही घर बनाने के लिए आर्थिक मदद

– साथ ही श्रम मंत्रालय की अन्य योजनाओं का लाभ भी मिलता है.

आवेदन के लिए जानें क्या है नियम

सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ई-श्रम कार्ड के लिए सिर्फ असंगठित क्षेत्र के कामगार, श्रमिक, कृषि श्रमिक और मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का गुजारा करने वाले लोग ही पंजीकरण करवा सकते हैं. वहीं, बात अगर छात्रों की करें, तो अगर कोई ऐसे स्टूडेंटस हैं जिनकी उम्र 16 साल या इससे ज्यादा है और ये अपनी पढ़ाई के साथ-साथ आजीविका के लिए विभिन्न प्रकार के असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं. ऐसे सभी छात्र अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं.

ऐसे करा सकते हैं पंजीकरण

– ई-श्रम कार्ड योजना का लाभ हासिल करने के लिए आप ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको इसके आधिकारिक पोर्टल https://register.eshram.gov.in/#/user/self पर जाना है.

– वहीं, आप ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, पोस्ट ऑफिस, स्टेट सेवा केंद्र या डिजिटल सेवा केंद्रों पर जा सकते हैं. यहां से भी आप ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: RBI की कार्रवाई के बाद Paytm का शेयर और लुढ़का, अब तक के सबसे निचला स्तर पर पहुंचा स्टॉक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें