Loading election data...

E Shram Card: ई-श्रम कार्ड से मिलते हैं कई लाभ, जानिए ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

E Shram Card Online Apply: सरकार ने असंगठित क्षेत्र में लगे लोगों के लिए ई-श्रम कार्ड की योजना लॉन्च की है. इसके माध्यम से सरकार श्रमिक वर्ग के लोगों को अनेक योजनाओं और कई तरह के लाभ समय-समय पर देती रहेगी.

By Samir Kumar | March 12, 2023 1:05 PM

E Shram Card Online Apply: देश के असंगठित क्षेत्र में लगे मजदूरों को एक साथ जोड़ने के लिए ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत मजदूरों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद पहुंचाई जाती है. सरकार द्वारा मजदूरों के सीधे खाते में आर्थिक सहायता भेजा जाता हैं. इसके साथ ही मजदूरों को बीमा का भी लाभ दिया जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन अपना ई-श्रमिक कार्ड बनवा सकते है.

ऑनलाइन भी बनवा सकते है ई-श्रमिक कार्ड, जानिए प्रोसेस

– www.eshram.gov.in पर जाएं और यहां दिए गए register on E Shram विकल्प को चुनें.

– यहां अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर को रजिस्टर करें.

– इसके बाद मोबाइल पर मिले ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करें

– ओटीपी वैरीफिकेशन के बाद अपनी पूरी व्यक्तिगत जानकारी भरें.

– अपनी शैक्षणिक योग्यता, वार्षिक आय, व्यवसायिक कौशल की जानकारी दें.

– इसके अलावा, अपने बैंक खाते का विवरण दर्ज करें.

– सभी विवरण को ध्यान पूर्वक चेक कर लें और सबमिट पर क्लिक कर दें.

– इस तरह आप अपना ई-श्रमिक कार्ड घर बैठे ऑनलाइन बना सकते है.

जानिए क्या डॉक्यूमेंट हैं जरूरी

– आधार कार्ड

– आधार से लिंक मोबाइल नंबर

– बैंक अकाउंट की डिटेल्स

– शैक्षिक योग्यता संबंधी डॉक्यूमेंट

– व्यवसाय कौशल संबंधी डॉक्यूमेंट

जानें किनका नहीं बनेगा ई-श्रमिक कार्ड

ऐसे कामगार जो आयकर का भुगतान करते है, इस स्कीम में रजिस्ट्रेन नहीं करा सकते हैं. इसके साथ ही यदि आप किसी संगठित क्षेत्र में काम कर रहे है तो भी आप ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं. ईपीएफओ (EPFO) और ईएसआईसी (ESIC) के सदस्य भी ई-श्रमिक कार्ड नहीं बना सकते है.

जानिए ई-श्रमिक कार्ड बनाने के फायदे

आपका रजिस्ट्रेशन इस योजना में है और किसी दुर्घटना में आपकी मृत्यु हो जाती है या पूर्ण विकलांगता हो जाती है तो सरकार की ओर से आपको दो लाख रुपए तक ही आर्थिक सहायता की जाएगी. साथ ही यदि श्रमिक आंशिक विकलांग हो जाता है तो इस योजना के तहत उसे एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version