How To Earn Money: 100 रुपये का एक नोट झटके में करवायेगा 3 लाख रुपये की कमाई, जानें कैसे

How To Earn Money: 100 रुपये के एक नोट से कैसे कमायें 3 लाख रुपये. यहां पढ़ें विस्तार से..

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2021 4:15 PM

How To Earn Money: कोरोना संकट के दौरान कमजोर तबके के लोगों की माली हालत खस्ता हो गयी. संकट के इस दौर में कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने हर वर्ग के लोगों को कमाई का अवसर दिया. इसके लिए बड़ी पूंजी लगाने की भी जरूरत नहीं. महज 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये या 100 रुपये का एक नोट देकर लाखों रुपये की कमाई का मौका दिया. ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का दावा है.

भारत में लोगों में बचत करने की बहुत पुरानी आदत है. बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो सिक्के और नोट का कलेक्शन अपने पास रखते हैं. ऐसे लोगों के लिए ये वेबसाइट्स वरदान साबित हुए हैं. 1-1 रुपया का सिक्का हो या 100 रुपये का नोट, अगर आपके पास एंटीक पीस है, तो उसकी कीमत आज लाखों में है. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही लाखों रुपये कमा सकते हैं (How to Earn Lakhs of Rupees from Home).

आईए, हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपके पास भी ऐसा कोई एंटीक नोट है, तो आप भी लाखों रुपये के मालिक बन सकते हैं. एक नोट के बदले आपको कम से कम 3 लाख रुपये मिल जायेंगे. नोट 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये या 100 रुपये का हो सकता है. शर्त है कि इस नोट पर एक खास सीरीज का नंबर होना चाहिए. 786. अगर आपके नोट पर यह नंबर है, तो आप बेधड़क इसे बेचकर 3 लाख रुपये ले सकते हैं.

Also Read: Earn Money Tips: दो रुपये का सिक्का देकर मिनटों में कमायें 5 लाख रुपये, जानें, आप भी कैसे बन सकते हैं लखपति

इसके लिए बाजार खरीदार के पास जाने की भी जरूरत नहीं है. आप अपनी किस्मत चमकाने के लिए अपने एंटीक नोट को ई-कॉमर्स साइट ईबे (ebay) पर बेच सकते हैं. दरअसल, 786 बहुत से लोगों के लिए लकी नंबर है. इसलिए वे इसे पाने के लिए ऊंची कीमत चुकाने के लिए तैयार रहते हैं. इसको बेचने की प्रक्रिया हम आपको यहां बता देते हैं.

अगर आपके पास 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 रुपये का नोट है, जिस पर 786 अंकित है, तो आप इसे Ebay पर जाकर पोस्ट कर दें. आप उसकी कितनी कीमत चाहते हैं, यह भी वेबसाइट पर लिस्ट कर दें.

पूरी प्रक्रिया यहां जानें

  • सबसे पहले www.ebay.com पर लॉग ऑन करें.

  • होम पेज पर जायें और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. खुद को सेलर के रूप में पंजीकृत (Registered) करें.

  • आपके पास जो विशिष्ट नोट है, उसका फोटो खींच कर उसे वेबसाइट पर अपलोड करें. आपके इस नोट के बारे में Ebay उन लोगों तक पहुंचायेगा, जो पुराने नोट और सिक्के (Coins) खरीदने के इच्छुक हैं.

  • आपके नोट को खरीदने के इच्छुक लोग, आपके प्रस्ताव को देखेंगे और अगर उनकी इच्छा होगी कि वे आपका नोट खरीदें, तो वे आपसे फोन पर संपर्क करेंगे. सामने वाली पार्टी से बातचीत करके आप अपना नोट उसे बेच सकेंगे.

हालांकि, आपको यह जान लेना जरूरी है कि नोटों की खरीद-बिक्री का कोई अधिकार रिजर्व बैंक ने किसी कंपनी या वेबसाइट को नहीं दिया है. इसलिए कई बार लोग धोखाधड़ी का भी शिकार हो जाते हैं. सो, अगर आप अपने नोट या सिक्का बेच रहे हैं, तो बेहद सावधानी बरतें, ताकि धोखाधड़ी का शिकार न हों.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version