कार की माइलेज बढ़ाने के पांच अचूक टिप्स, नहीं खर्च होंगे ज्यादा पैसे

Petrol Diesel Car Tips: अगर आप भी अपनी कार का माइलेज बढ़ाना चाहते हैं, तो इन ट्रिक्स को फॉलो कर सकते है. इसकी मदद से आपको पेट्रोल-डीजल पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

By Samir Kumar | April 21, 2023 5:16 PM

Petrol Diesel Car Tips: अपनी कार की माइलेज को लेकर ज्यादातर लोग काफी परेशान रहते हैं. दरअसल, खराब माइलेज के कारण पेट्रोल और डीजल पर ज्यादा खर्च होते हैं, जिससे बजट बिगड़ जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए हम यहां कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बात करने जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं. अगर आप भी अपनी कार का माइलेज बढ़ाना चाहते हैं, तो इन ट्रिक्स को फॉलो कर सकते है. इसकी मदद से आपको पेट्रोल-डीजल पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. इससे आपका बजट भी खराब नहीं होगा.

तेज एक्सीलेटर दबाना गलत

बेहतर माइलेज के लिए आपको अपने वाहन के एक्सीलेटर को धीरे से दबाना चाहिए. तेज एक्सीलेटर को दबाने से आपकी कार का माइलेज प्रभावित होता है.

सही स्पीड को मेंटेन रखें

नॉर्मल स्पीड से गाड़ी चलाना आपके वाहन की ईंधन बचत को बेहतर बनाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है. ट्रैफिक का अनुमान लगाकर आप अपनी कार को अनावश्यक ब्रेकिंग और एक्सीलेटर के बार-बार इस्तेमाल से बचा सकते हैं. इससे आपकी कार बेहतर माइलेज देने लगेगी.

समय पर कार की सर्विस जरूरी

ज्यादातर कार मालिक अपनी कार की सर्विस सही समय पर नहीं कराते है. इसका सीधा असर माइलेज पर पड़ता है. इंजन ऑयल और एयर-ऑयल फिल्टर को नियमित रूप से बदलना चाहिए. इंजन का तेल कार के चलने वाले हिस्सों को चिकनाई देता है. साथ ही गंदगी को जमा करता है. ऐसे में इसे नियमित रूप से नहीं बदलने से आपकी कार के इंजन पर अधिक दबाव पड़ सकता है. इसी के मद्देनजर, यह सलाह दी जाती है कि नियमित अंतराल पर अपने वाहन को सर्विस के लिए भेजना चाहिए.

टायर के प्रेशर को मेंटेन रखें

अधिकांश कार मालिक बेहतर माइलेज हासिल करने के लिए टायर के दबाव को बनाए रखने के महत्व को कम आंकते हैं. यदि आपके कार के टायर का दबाव कम है तो इंजन अधिक काम करेगा और इसके लिए अधिक फ्यूल की आवश्यकता होगी. इसलिए, कार के टायरों का प्रेशर मेंटेन रखना अनिवार्य हो जाता है. साथ ही, नियमित अंतराल पर पहियों को अलाइन भी करवाना चाहिए.

फ्यूल क्वालिटी की जांच जरूरी

अपनी कार में पेट्रोल या डीजल भरवाने से पहले फ्यूल की क्वालिटी की जांच करना जरूरी होता है. मिलावटी फ्यूल इंजन को नुकसान पहुंचाता है, जिसका असर माइलेज पर भी दिखता है. ऐसे में लंबे रास्ते पर जाने से पहले वाहन में शहर के पेट्रोल पंप से ही फ्यूल लेने की सलाह दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version