Loading election data...

ED ने जेट एयरवेज के नरेश गोयल के खिलाफ जांच बंद करने का किया विरोध, मुंबई पुलिस ने अदालत को सौंपी क्लोजर रिपोर्ट

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जेट एयरवेज (Jet Airways), उसके प्रवर्तक नरेश गोयल और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में जांच बंद करने की मुंबई पुलिस की दलील का विरोध किया है. ईडी ने अदालत के सामने दाखिल अर्जी में कहा है कि पुलिस ने इस मामले के महत्वपूर्ण तथ्यों पर विचार नहीं किया है. जेट एयरवेज, गोयल और उनकी पत्नी अनीता पर मुंबई के अकबर ट्रेवल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर एमआरए मार्ग पुलिस ने इस साल फरवरी में धोखाधड़ी तथा विश्वासघात का एक आपराधिक मामला दर्ज किया था.

By Agency | June 27, 2020 9:09 PM
an image

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जेट एयरवेज (Jet Airways), उसके प्रवर्तक नरेश गोयल और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में जांच बंद करने की मुंबई पुलिस की दलील का विरोध किया है. ईडी ने अदालत के सामने दाखिल अर्जी में कहा है कि पुलिस ने इस मामले के महत्वपूर्ण तथ्यों पर विचार नहीं किया है. जेट एयरवेज, गोयल और उनकी पत्नी अनीता पर मुंबई के अकबर ट्रेवल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर एमआरए मार्ग पुलिस ने इस साल फरवरी में धोखाधड़ी तथा विश्वासघात का एक आपराधिक मामला दर्ज किया था.

नरेश गोयल पर क्या है आरोप : अकबर ट्रेवल्स का आरोप है कि गोयल ने उसके साथ 46 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने एक महीने बाद दायर क्लोजर रिपोर्ट में कहा कि अब इस मामले में जांच आगे बढ़ाने को लेकर पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले हैं. उधर, ईडी ने अपने आवेदन में कहा कि पुलिस उन तथ्यों पर विचार करने में विफल रही है, जो गोयल के खिलाफ मामला स्थापित करने में महत्वपूर्ण थे.

मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को चुनौती देगा अकब ट्रेवल्स : इस बीच, अकबर ट्रेवल्स ने भी अदालत में क्लोजर रिपोर्ट को चुनौती देने का फैसला किया है. अकबर ट्रेवल्स के वकील धर्मेश जोशी ने शनिवार को कहा कि वह 6 जुलाई को अदालत याचिका दायर करेंगे. उन्होंने कहा कि शहर की पुलिस द्वारा रिपोर्ट को उचित जांच के बिना दायर किया गया है. निदेशक (जेट एयरवेज) द्वारा व्यक्तिगत आश्वासन दिये जाने के हमारे आरोपों और विदेशी खाते के विवरण उपलब्ध कराने के बाद भी इनकी कोई जांच नहीं की गयी है.

Also Read: संकट में नरेश : ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल पर दर्ज किया मुकदमा

कंपनी और ट्रेवल एजेंसी ने 900 करोड़ रुपये का किया था कारोबार : पुलिस के पास दर्ज शिकायत के अनुसार, जेट एयरवेज ने 2018-19 के बीच अकबर ट्रेवल्स के साथ 900 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. एजेंसी ने आरोप लगाया है कि विमानन कंपनी और उसके प्रवर्तकों ने उसका 46,05,68,036 रुपये का भुगतान नहीं किया. जेट एयरवेज के वित्तीय संकट और पैसे का भुगतान करने की स्थिति नहीं होने से अवगत होने के बाद भी नरेश गोयल ने झूठे वादे किये. उन्होंने इरादतन कंपनी को एयरलाइन की ओर से बुकिंग लेने के लिए प्रेरित किया. ईडी गोयल और बंद हो चुकी विमानन कंपनी के खिलाफ धनशोधन अधिनियम और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत जांच कर रहा है.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version