Edible Oil Price: सस्ता हुआ खाने का तेल, इन कंपनियाें ने घटा दिये दाम, जानिए नये रेट

फॉर्च्यून ब्रांड के तहत उत्पादों की बिक्री करने वाली खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर ने तेल की वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट के बीच खाद्य तेल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की सोमवार को घोषणा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 5:51 PM

Edible Oil Price: सरकार द्वारा खाद्य तेल कंपनियों को खाद्य तेलों (Edible Oil Price) के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में कटौती करने का निर्देश दिये जाने के बाद, अडानी विल्मर (Adani Wilamar) और मदर डेयरी (Mother Dairy) ने सोयाबीन तेल (Soybean Oil), सरसो तेल (Mustard Oil) और राइस ब्रान ऑयल (Rice Bran Oil) की कीमतों में कमी की है.

फॉर्च्यून ब्रांड के तहत उत्पादों की बिक्री करने वाली खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर ने तेल की वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट के बीच खाद्य तेल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की सोमवार को घोषणा की. सबसे ज्यादा कटौती सोयाबीन तेल के दामों में की गई है. नयी कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द पहुंच जाएगी. इससे पहले, धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान राइस के दामों 14 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी.

Also Read: Edible Oil Price: 10 रुपये तक सस्ते होंगे खाद्य तेल, सरकार ने कंपनियों को दिया ये निर्देश

खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल की कीमतों पर चर्चा करने के लिए छह जुलाई को बैठक बुलाई थी जिसमें सभी खाद्य तेल कंपनियों से वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया था. कंपनी ने एक बयान में कहा, दामों में वैश्विक स्तर पर कटौती होने और खाद्य तेल के दामों में कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के सरकार के प्रयासों के मद्देनजर अडाणी विल्मर ने खाद्य तेल की कीमतों में और कटौती की है. पिछले महीने भी दाम कम किये गए थे.

फॉर्च्यून सोयाबीन तेल के दाम 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 165 रुपये प्रति लीटर किये गए हैं. सूरजमुखी तेल के दाम 210 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 199 रुपये प्रति लीटर किये गए हैं. सरसों के तेल का अधिकतम खुदरा मूल्य 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 190 रुपये प्रति लीटर किया गया है. फॉर्च्यून राइस ब्रान तेल की कीमत 225 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर की गई है. अडाणी विल्मर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आंग्शू मलिक ने कहा, हमने वैश्विक स्तर पर कीमतों में कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया है और नयी कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द ही पहुंच जाएगी. (इनपुट : भाषा)

Next Article

Exit mobile version