EPF खाते में बैंक अकाउंट या फिर मोबाइल नंबर को करना है अपडेट, तो यहां जानें पूरा प्रोसेस
EPF Account Updates कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों के लिए कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है. इन सुविधाओं का लाभ उठाते हुए ईपीएफओ के सदस्य अपने अकाउंट को आसानी से मैनेज कर सकते है.
EPF Account Updates कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों के लिए कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है. इन सुविधाओं का लाभ उठाते हुए ईपीएफओ के सदस्य अपने अकाउंट को आसानी से मैनेज कर सकते है. ईपीएफओ (EPFO) के साथ लिंक्ड मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट की डिटेल्स को आप घर बैठे अपडेट कर सकते है. इन दोनों काम को आप ऑनलाइन भी कर सकते है और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है.
क्यों जरूरी है अपडेट
ईपीएफ (EPF) सदस्य अब ईपीएफ वेब पोर्टल (EPF Web Portal) की मदद से अपना मोबाइल नंबर ईपीएफओ (EPFO) डाटाबेस में चेंज कर सकते हैं. इतना ही नहीं सदस्य इससे लिंक्ड बैंक अकाउंट नंबर और इससे जुड़ी जानकारी भी आसानी से बदल सकते हैं. बता दें कि मोबाइल नंबर का ईपीएफओ के साथ लिंक होना जरूरी है, क्योंकि ईपीएफ खाते से सभी एसएमएस उसी नंबर पर भेजे जाते हैं. अपना मोबाइल नंबर बदलने के साथ ही ईपीएफ अकाउंट से लिंक्ड नंबर को भी अपडेट कर देना चाहिए.
जानें मोबाइल नंबर चेंज करने का तरीका
– इसके लिए आप ईपीएऊ मेंबर पोर्टल पर https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ जाएं और लॉग इन करें.
– यहां मैनेज सेक्शन में Contect detail पर क्लिक करें. फिर चेक मोबाइल नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें.
– एक नया सेक्शन खुलने के बाद यहां दो बार नया मोबाइल नंबर दर्ज करें.
– अब Get Authorization Pin पर क्लिक करें. जिसके बाद आपके नए नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा. जिसे दिए गए स्पेस में दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
– ईपीएफ पोर्टल में आपका नया नंबर अपडेट हो गया.
बैंक अकाउंट नंबर को ऐसे बदलें
– यूएएन portal https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ खोलें.
– यहां दाहिने तरफ UAN MEMBER e-SEWA के नीचे तीन खाली बॉक्स दिखते हैं. आपको इन्हीं को भरकर लॉगिन करना है.
– पहले बॉक्स में 12 अंकों का UAN नंबर, दूसरे नंबर के बॉक्स में UAN password, तीसरे नंबर के बॉक्स में, Captcha डालें.
– अब Sign In बटन पर क्लिक कर दीजिए. EPF Account का डैशबोर्ड खुल जाएगा. यहां Manage पर क्लिक करें.
– अब KYC पर क्लिक करें. Add KYC का पेज खुल जाएगा. इस पेज पर Click on KYC Document To Add लिखा दिखेगा.
– यहां पहले नंबर पर मौजूद बैंक के ऑप्शन पर क्लिक करें. बैंक डिटेल्स का नया बॉक्स खुलेगा. जहां मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें और सेव बटन पर क्लिक कर दें.
– डिटेल्स सेव होने के बाद यह KYC फॉर अप्रूवल को पेंडिग दिखाएगा. इस जानकारी के एंप्लॉयर द्वारा अप्रूव होने के बाद आपकी अपडेटेड बैंक डिटेल्स अप्रूव्ड KYC सेक्शन में दिखने लगेंगी.
Also Read: Fake Note: आपकी जेब में रखा 500 का नोट नकली तो नहीं? ऐसे करें असली की पहचान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.