Stock Market में हरियाली, 5 राज्यों के चुनावी नतीजों के रुझान से चढ़ा बाजार, हरे निशान पर निफ्टी-सेंसेक्स
पांच राज्यों में चुनावी रुझानों और एशियाई बाजार में तेजी का असर भारतीय शेयर बाजार में साफ दिखाई दे रहा है. गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में हरियाली नजर आयी. शानदार तेजी के साथ शेयर बाजार खुले. सेंसेक्स 1063 हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में 300 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है.
Stock Market Latest Updates: पांच राज्यों में चुनावी रुझानों और एशियाई बाजार में तेजी का असर भारतीय शेयर बाजार में साफ दिखाई दे रहा है. गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में हरियाली नजर आयी. शानदार तेजी के साथ शेयर बाजार खुले. सेंसेक्स 1063 हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में 300 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है. निफ्टी अभी 55,703 पर कारोबार कर रहा है.
इससे पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी बनी रही. दिन के कारोबार में सेंसेक्स एक समय 1,469.64 अंकों की बढ़त लेने में सफल रहा. कारोबार के अंत में यह 1,223.24 अंक यानी 2.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,647.33 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 331.90 अंक की तेजी देखी और अंत में यह 16,345.35 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट फायदे में रहीं. इनमें 5.56 प्रतिशत तक के उछाल के साथ बंद हुए. सर्वाधिक 5.56 प्रतिशत के लाभ में एशियन पेंट्स रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 5.24 प्रतिशत की बढ़त लेने में सफल रहा.
निवेशकों की पूंजी दो दिन में 7.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ी : लगातार दूसरे दिन की तेजी से इक्विटी निवेशकों की पूंजी दो दिन में 7.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी है. बीएसइ की सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 2.48 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.