18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk ने Twitter के साथ अपने डील को किया कैंसिल, कंपनी जल्द करेगी एलॉन मस्क पर मुकदमा

दुनिया के सबसे अमीर सख्स Elon Musk ने अपने Twitter डील से पीछे हटने की घोषणा की है. इस डील के टूटने के बाद Twitter Musk पर मुकदमा करने की तैयारी में जुट गयी है.

Elon Musk Twitter Deal : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ने अपने Twitter डील से पीछे हटने की घोषणा कर दी है, आपको बता दें Musk ने 25 अप्रैल को 44 बिलियन डॉलर्स में Twitter को खरीदने के लिए कंपनी के सामने ऑफर रखा था. इस डील से पीछे हटने के बाद जल्द ही Twitter Elon Musk पर मुकदमा करने की तैयारी में है.

Elon ने क्यों तोड़ी डील?

Elon Musk के मुताबिक Twitter के द्वारा इस डील के दौरान अग्रीमेंट्स में कई तरह के प्रोविजन्स को तोड़ा गया है. Elon Musk के वकील ने अपने Twitter हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि ” Elon Musk ने इस डील को रद्द करने का फैसला किया है. वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि, Twitter ने उनके साथ किये इस डील के दौरान अग्रीमेंट्स को ब्रीच किया है. Twitter ने Elon Musk के सामने गलत और मिसलीडिंग जानकारी रखी और Elon Musk ने उनपर भरोसा कर लिया.”

Twitter का क्या है कहना

Twitter ने इस बारे में बताते हुए कहा कि हम इस डील को पूरा करना चाहते हैं और इसे पूरा कराने के लिए कोर्ट तक जाने की तैयारी कर रहे हैं. Twitter के चेरयरमैन Bret Taylor ने अपने ट्वीट में लिखते हुए बताया कि “ट्विटर बोर्ड श्री मस्क के साथ सहमत मूल्य और शर्तों पर लेनदेन को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसे लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है, हमें विश्वास है कि हम डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में जीत हासिल करेंगे.”

मई के महीने से ही होल्ड पर थी डील

Elon Musk ने Twitter के साथ अपने इस डील को मई के महीने से ही होल्ड पर डाल दिया था. Elon की मानें तो इस डील को होल्ड में डालने के पीछे मुख्य वजह यह थी की वे Twitter से जानना चाहते थे कि उनके प्लेटफॉर्म पर बोट अकाउंट 5 प्रतिशत से कम है या ज्यादा. Twitter डील के समय कंपनी ने Elon Musk को ऐसे ही कुछ आंकड़े दिखाए थे.

क्या Elon Musk को चुकानी पड़ेगी पेनल्टी

रिपोर्ट्स की मानें तो अगर Elon Musk और Twitter के बीच की गयी इस डील को कोई भी एक पार्टी तोड़ता है तो उसे सामें वाले को 1 बिलियन की पेनल्टी चुकानी पड़ेगी. अग्रीमेंट की मानें तो फिलहाल Elon Musk के द्वारा Twitter को 1 बिलियन चुकाने पड़ेंगे. लेकिन, अगर Elon Musk के तरफ से किये गए दावे सही साबित होते हैं तो यह मामला बिलकुल ही उल्टा पड़ सकता है. अगर Elon के दावे सही साबित होते हैं तो फिर वे Twitter के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं.

Twitter के शेयर्स पर पड़ा बुरा असर

Elon Musk द्वारा डील तोड़े जाने की खबरों के आने के बाद Tesla के स्टॉक में 1 प्रतिशत की बढ़त हुई और दूसरी तरफ Twitter के शेयर्स में 5 प्रतिशत गिरावट देखी गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें