14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk Net Worth: एलॉन मस्क ने 500 बिलियन डॉलर की संपत्ति का बनाया नया रिकॉर्ड

Elon Musk जो टेस्ला के सीईओ और स्पेसएक्स के प्रमुख हैं .मस्क ने अपनी कुल संपत्ति को 500 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचाकर इतिहास रच दिया है.

Elon Musk Net Worth: एलॉन मस्क जो टेस्ला के सीईओ और स्पेसएक्स के प्रमुख हैं .मस्क ने अपनी कुल संपत्ति को 500 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचाकर इतिहास रच दिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार वह इतनी संपत्ति हासिल करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं.

Elon Musk का बिजनेस-टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स

एलन मस्क टेस्ला के सीईओ हैं जो इलेक्ट्रिक वाहन और सौर ऊर्जा उत्पादों में अग्रणी है. कंपनी के 13% हिस्से के मालिक मस्क के पास है. मस्क स्पेसएक्स (Spacex )के भी मालिक हैं,जो अंतरिक्ष स्टेशन की पुनःपूर्ति के लिए नासा द्वारा अनुबंधित है. दिसंबर 2024 के टेंडर ऑफर के आधार पर स्पेसएक्स का मूल्य लगभग 350 बिलियन डॉलर आंका गया है जिसमें मस्क की 42% हिस्सेदारी है.

Elon Musk के द्वारा Twitter का अधिग्रहण

Elon Musk के द्वारा  ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद जिसे अब एक्स(x) के नाम से जाना जाता है. मस्क इसके 79% मालिक हैं. हालांकि कंपनी का मूल्य अधिग्रहण के बाद से लगभग 72% गिरा है.

Elon Musk का अन्य कंपनियों में हिस्सेदारी

एलन मस्क न्यूरालिंक, xAI और बोरिंग कंपनी जैसे अन्य उपक्रमों में भी बड़े हिस्सेदार हैं. इन कंपनियों का मूल्यांकन उनके हालिया फंडिंग राउंड और समाचार रिपोर्टों के आधार पर किया गया है.

Elon Musk का 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का सफर

एलन मस्क ने 11 दिसंबर 2022 को 400 बिलियन डॉलर की संपत्ति का मील का पत्थर हासिल किया. इससे पहले जुलाई 2020 में टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान कार निर्माता कंपनी बन गई थी.l जिसने मस्क की संपत्ति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद जनवरी 2021 में मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए.
आखिरकार 17 दिसंबर 2024 को ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार मस्क की कुल संपत्ति 500 बिलियन डॉलर के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई. इस उपलब्धि के साथ वह इतनी बड़ी संपत्ति अर्जित करने वाले इतिहास के पहले व्यक्ति बन गए.

Elon Musk से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब हर किस्त में मिलेंगे बढ़े हुए पैसे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें