Elon Musk ने भारत में ट्विटर के दो कार्यालयों पर लगाया ताला, कर्मचारियों को भेजा घर
Twitter: ट्विटर के भारत में तीन ऑफिसेस हैं लेकिन, आज उनमें से दो पर एलन मस्क ने ताला लगा दिया है. ऑफिसों को बंद करते हुए कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है. जानकारी के लिए बता दें बेंगलुरु के एक कार्यालय में काम अभी जारी है और इसी में ज्यादातर इंजीनियर काम करते हैं.
Twitter Office Shutdown: एलन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से लेकर अभी तक उन्होंने कंपनी में कई तरह के बड़े बदलाव किये हैं. कंपनी ने भारत में अपने दो कार्यालयों पर ताला लगा दिया है. ट्विटर के भारत में तीन कार्यालय मौजूद हैं. लेकिन, आज उन तीनों में से कंपनी ने दो पर ताला लगा दिया है. कार्यालयों में ताला लगाते समय कंपनी ने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है. बता दें पिछले साल कर्मचारियों की छंटनी करते हुए कंपनी ने भारत के करीबन 200 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रस्ता दिखा दिया था. यह भारत में मौजूद कर्मचारियों का कुल 90 प्रतिशत था.
भारत में ट्विटर का अब सिर्फ एक ऑफिस
सामने आयी एक रिपोर्ट की माने तो अब भारत में ट्विटर का सिर्फ एक ही कार्यालय बचा है. यह कार्यालय बेंगलुरु के दक्षिण हब में मौजूद है. बता दें इस ऑफिस में ज्यादातर इंजीनियर ही काम करते हैं. नाम न बताने की शर्त पर कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि- ट्विटर के नए हेड एलन मस्क ने साल 2023 के अंत तक ट्विटर को फाइनेंसियल रूप से स्थिर करने के प्रयास के तहत दुनिया भर में कर्मचारियों की छंटनी की और कार्यालयों को बंद करना शुरू कर दिया है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- देश में गूगल जैसी कंपनियां लंबे समय के लिए कई परियोजनाओं पर काम कर रही है. वहीं, एलन मस्क द्वारा उठाये गए नवीनतम कदमों से पता चलता है कि वह फिलहाल बाजार को कम महत्व दे रहे हैं.
रेवेन्यू पर पड़ेगा असर
पिछले कई सालों में ट्विटर भारत में एक महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म बनकर उभरा है. लेकिन, फिर भी कंपनी ने देश में दो कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा किये जाने की वजह से अब कंपनी के रेवेन्यू पर काफी असर पड़ेगा. जानकारी के लिए बता दें ट्विटर अपने सेन फ्रांसिस्को मुख्यालय और लंदन कार्यालयों के लिए लाखों डॉलर के किराए का भुगतान करने में असफल रहा है जिस वजह से उसपर कई मुक़दमे भी दायर किये गए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.