Tesla Shares: एलोन मस्क ने बेचे टेस्ला के 19.5 मिलियन शेयर, 200 अरब डॉलर के क्लब से हुए बाहर

Elon Musk Tesla Share: अमेरिका सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के दस्तावेजों से मिली जानकारी के आधार पर पता चला कि एलन मस्क ने टेस्ला के 3.95 अरब डॉलर कीमत के 1.95 लाख शेयर बेच दिए हैं. इससे पहले एलोन मस्क ने अगस्त महीने में टेस्ला कंपनी में अपने सात अरब डॉलर के शेयर बेचे थे.

By Pritish Sahay | November 9, 2022 12:15 PM

Elon Musk Tesla Share: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के चीफ एलन मस्क (Elon Musk) की संपत्ति में अचानक से कमी आ गयी है. यही नहीं एलोन मस्क 200 अरब डॉलर के क्लब से भी बाहर हो गये हैं. दरअसल, मस्क ने अपनी कंपनी टेस्ला (Tesla) के करीब 4 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए हैं. शेयर बाजारों को दी गई सूचना में यह बात सामने आयी है.

टेस्ला के 3.95 अरब डॉलर कीमत के शेयर बिके: अमेरिका सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के दस्तावेजों से मिली जानकारी के आधार पर पता चला कि एलन मस्क (Elon Musk) ने टेस्ला के 3.95 अरब डॉलर कीमत के 1.95 लाख शेयर बेच दिए हैं. मस्क ने इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के अपने 1.95 करोड़ शेयरों की बिक्री चार नवंबर से आठ नवंबर के बीच की है.

पहले भी बेचे थे शेयर: टेस्ला के शेयर बेचने का यह कोई पहला मामला नहीं है. टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने इससे पहले अगस्त महीने में टेस्ला कंपनी में अपने सात अरब डॉलर के शेयर बेचे थे. अब एक बार फिर उन्होंने कंपनी के शेयर बेचें हैं.

19 अरब डॉलर से अधिक के शेयर बेचे: ट्विटर के साथ हुए 44 अरब डॉलर के सौदे को पूरा करने के लिए दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने अपनी कंपनी टेस्ला के शेयरों की बिक्री की है. एलोन मस्क ने अप्रैल महीने से लेकर अबतक टेस्ला में अपने 19 अरब डॉलर से अधिक के शेयर बेच चुके हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Delhi MCD Election: एमसीडी चुनाव की सरगर्मी तेज, गरीबों के लिए आवास बीजेपी का अहम चुनावी मुद्दा

Next Article

Exit mobile version