Elon Musk ने बेच डाले Tesla के 3.58 अरब डॉलर के शेयर

एलन मस्क अप्रैल से अब तक टेस्ला के 23 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं. इससे प्राप्त अधिकांश राशि का उपयोग 44 अरब डॉलर में हुए ट्विटर के सौदे में किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2022 4:17 PM
an image

Elon Musk Sold Tesla Shares : उद्योगपति एलन मस्क ने इस सप्ताह इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला के 3.58 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं. हालांकि इससे प्राप्त आय का क्या उपयोग किया गया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं ट्विटर के नये मालिक मस्क ने इलेक्ट्रिक वाहनों की कंपनी के शेयर सोमवार से बुधवार के बीच बेचे. अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने यह जानकारी दी.

Also Read: Tesla की कार भारत कब आयेगी? Elon Musk ने दिया दो टूक जवाब

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क अप्रैल से अब तक टेस्ला के 23 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं. इससे प्राप्त अधिकांश राशि का उपयोग 44 अरब डॉलर में हुए ट्विटर के सौदे में किया जाएगा.

टेस्ला के शेयरों में अप्रैल से गिरावट आ रही है जब मस्क ने ट्विटर की खरीद की घोषणा की थी. तब से अब तक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के शेयरों का मूल्य घटकर आधा से भी कम रह गया है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Elon Musk का बड़ा ऐलान, Twitter से हट जाएगा सबका Blue Tick

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version