Elon Musk on Twitter: Elon Musk और Twitter के बीच यह साल काफी तनावपूर्ण रहा. बीते कई महीनों से इन दोनों के ही बीच काफी तनाव रहा. तनाव की शुरुआत Musk के Twitter डील से पीछे हटने के बाद हुई. बता दें हाल में टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ Elon Musk ने ट्विटर पर तंज कसा है. उन्होंने Twitter पर निशाना साधते हुए कहा कि- मेरे द्वारा किये गए ट्वीट्स पर 90 प्रतिशत कमेंट्स या तो बोट्स के होते हैं या फिर किसी स्पैम अकाउंट से. इस बात की जानकारी देते हुए एलान मस्क ने कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किये.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बीते कुछ महीनों से Musk और Twitter के बीच काफी तनाव चल रहा था. इस तनाव की शुरुआत तब हुई जब Elon Musk Twitter के साथ अपनी 44 बिलियन डॉलर्स की डील से पीछे हटे. डील से पीछे हटने के बाद Musk और Twitter दोनों ने ही एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर कर दी है. यह मुकदमा US के डेलावेयर कोर्ट में चल रहा है. बता दें इस केस की सुनवाई 17 अक्टूबर से शुरू होगी.
Musk ने इस मामले में अपना बयान देते हुए कहा कि- Twitter ने प्लेटफॉर्म पर मौजूद बोट अकाउंट्स की गलत जानकारी दी है और इस प्लेटफॉर्म पर 10 में से 8 अकाउंट बोट या फिर स्पैम अकाउंट है. उन्हीने ये भी कहा कि Twitter ने सभी बातें मालूम होने के बावजूद भी उन्हें गलत जानकारी दी है. बता दें कुछ ही दिनों पहले Musk ने Parag Agrawal के नेतृत्व वाले मंच के बाद एक शीर्ष साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने दावा किया कि 10 में से आठ ट्विटर खाते फर्जी हैं. इस बात पर साइबर सिक्योरिटी कंपनी F5 में ग्लोबल हेड ऑफ इंटेलिजेंस Dan Woods ने The Australian को बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक ट्विटर अकाउंट शायद बॉट हैं यह कहना एक बड़ा दावा है और Twitter की मानें तो केवल 5 प्रतिशत यूजर्स ही बॉट या फिर स्पैम अकाउंट्स हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.