एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली टेस्ला अब एक लाख करोड़ डॉलर मार्केट कैप वाली कंपनी बन गयी है. टेस्ला इंक के स्टॉक में सोमवार को 12.66% की बढ़ोतरी हुई है. इस उछाल के पीछे की सबसे बड़ी वजह टेस्ला द्वारा किराये की कार कंपनी हर्ट्ज से अपना अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिलना है. टेस्ला का वैल्यूएशन टॉप 5 BSE लिस्टेड कंपनियों से भी ज्यादा हो गया है.
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीइओ एलन मस्क की दौलत एक ही दिन में 36.2 अरब डॉलर (2.71 लाख करोड़ रुपये) बढ़ गयी है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के इतिहास में यह एक दिन में दौलत में सबसे बड़ा उछाल है.
Also Read: एलन मस्क टेस्ला के सीईओ मात्र 37 लाख के घर में रहते हैं, देखें वीडियो
मस्क की दौलत में यह तेज उछाल हर्ट्ज ग्लोबल होल्डिंग्स की तरफ से 100,000 टेस्ला का ऑर्डर दिये जाने के बाद आया है. इस बड़े ऑर्डर के बाद टेस्ला के शेयरों में 14.9% का उछाल आया है और वह 1,045.02 डॉलर (78,288.04 रुपये) के लेवल पर पहुंच गये.
रॉयटर्स कैलकुलेशंस के मुताबिक, टेस्ला अब दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटोमेकर बन गयी है. ट्रिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुए टेस्ला में एलन मस्क की हिस्सेदारी 23% है, जिसकी वैल्यू अभी करीब 289 बिलियन डॉलर (21.64 लाख करोड़) है.
स्पेसएक्स की नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर (7.4 लाख करोड़ रुपये) है. 24 घंटे में टेस्ला व स्पेसएक्स के सीइओ ने सबको पछाड़ा मस्क से पहले झांग शानशान ने एक दिन में कमाई का बनाया था रिकॉर्ड. जेफ बेजोस 97 हजार करोड़ मार्क जुकरबर्ग 60 हजार करोड़ टेस्ला के अलावा एलन मस्क के पास स्पेसएक्स और स्टारलिंक जैसी कंपनियां भी हैं.
Also Read: अगले साल रोबोट लेकर आ रही है टेस्ला, घर के सारे काम करेगा
ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली कंपनियों के एलीट क्लब में शामिल होने वाली टेस्ला पहली कार कंपनी है. इस एलीट क्लब में एपल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट शामिल हैं. मार्केट कैप के मामले में टेस्ला फिलहाल फेसबुक से आगे निकल गयी है. फेसबुक का मार्केट कैप 926 बिलियन डॉलर के करीब है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.