Elon Musk पर टूटा मुसीबतों का पहाड़! फेसबुक-Insta डाउन होने पर कर रहे थे ट्रोल, अपनी ही फैक्ट्री में ठप हो गया काम
Elon musk: जर्मनी में टेस्ला के एक फैक्ट्री में काम ठप हो गया है. कंपनी का दावा है कि उनपर हमला किया गया और बिजली सप्लाई करने वाली लाइन को भारी नुकसान पहुंचाया गया. इसके कारण काम रोकना पड़ा है.
Elon Musk: फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने मेटा को जमकर ट्रोल किया. मगर, दूसरी तरफ वो खुद मुसिबतों के पहाड़ से घिर गए हैं. दो दिन पहले उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज गंवा दिया था. इसके बाद, खबर आयी कि ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल और मुख्य कानूनी अधिकारी विजया गड्डे सहित कंपनी की पिछली नेतृत्व टीम ने एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. इसमें कहा गया गया है कि अरबपति कारोबारी ने उन्हें बिना किसी कारण के निकाल दिया और 12.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बकाये का भुगतान नहीं कर रहे हैं. अब, उनके ऊपर एक और मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है. बताया जा रहा है कि अब जर्मनी में टेस्ला के एक फैक्ट्री में काम ठप हो गया है. कंपनी का दावा है कि उनपर हमला किया गया और बिजली सप्लाई करने वाली लाइन को भारी नुकसान पहुंचाया गया. इसके कारण काम रोकना पड़ा है.
Read Also: अदाणी ग्रीन एनर्जी ने शुरू की एक और बड़ी सौर परियोजना, आज स्टॉक में दिखेगा एक्शन
क्या कहती है कंपनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क की कंपनी के तरफ से बताया गया कि उनकी कंपनी पर आगजनी के इरादे से हमला किया गया था. अज्ञात हमलावरों ने हाई-वोल्टेज तारों में आग लगा दी. इससे बिजली की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गयी है. इसके कारण कार बनाने वाली ब्रैंडेनबर्ग की फैक्ट्री में कामकाज ठप हो गया. बताया जा रहा है कि टेस्ला फैक्ट्री के साथ-साथ आसपास के गांवों की बिजली भी काट दी गयी है.
फेसबुक को लेकर क्या कहा?
एलन मस्क ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ये पोस्ट आप पढ़ पा रहे हैं क्योंकि हमारा सर्वर काम कर रहा है. इसपर लाखों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
क्या है एलन मस्क और पराग अग्रवाल का विवाद
पराग अग्रवाल, गड्डे, ट्विटर के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और जनरल काउंसिल सीन एडगेट ने कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले के अमेरिकी जिला न्यायालय में टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख और एक्स कॉर्प के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. मुकदमे में कहा गया है कि एलन मस्क के मन में पराग अग्रवाल, गड्डे, सेगल और एडगेट के लिए बहुत अधिक गुस्सा है, क्योंकि इन लोगों ने मस्क के ट्विटर सौदे से पीछे हटने की कोशिश करने के दौरान ट्विटर के सार्वजनिक शेयरधारकों के हितों का जोरदार प्रतिनिधित्व किया. मुकदमे में यह भी कहा गया है कि उनके प्रयासों के चलते मस्क ने जीवन भर बदला लेने की कसम खाई है. पराग अग्रवाल ने 2011 से 2022 तक ट्विटर में काम किया और 29 नवंबर, 2021 से 27 अक्टूबर, 2022 तक मंच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.