Elon Musk: दुनिया के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में उथल पुथल देखने को मिली है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और टेस्ला जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का ताज खो दिया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले नौ महीने से पहले स्थान पर काबिज एलन मस्क को जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने पीछे कर दिया है. टेस्ला इंक के शेयरों में 7.2% की गिरावट के बाद ये हुआ है. इसी बीच, ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल और मुख्य कानूनी अधिकारी विजया गड्डे सहित कंपनी की पिछली नेतृत्व टीम ने एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. इसमें कहा गया गया है कि अरबपति कारोबारी ने उन्हें बिना किसी कारण के निकाल दिया और 12.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बकाये का भुगतान नहीं कर रहे हैं.
Read Also: इस छोटू स्टॉक ने मचा दिया धमाल, निवेशकों को दिया 393% का बंपर रिटर्न
क्या कहते हैं पराग अग्रवाल
पराग अग्रवाल, गड्डे, ट्विटर के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और जनरल काउंसिल सीन एडगेट ने कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले के अमेरिकी जिला न्यायालय में टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख और एक्स कॉर्प के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. मुकदमे में कहा गया है कि एलन मस्क के मन में पराग अग्रवाल, गड्डे, सेगल और एडगेट के लिए बहुत अधिक गुस्सा है, क्योंकि इन लोगों ने मस्क के ट्विटर सौदे से पीछे हटने की कोशिश करने के दौरान ट्विटर के सार्वजनिक शेयरधारकों के हितों का जोरदार प्रतिनिधित्व किया. मुकदमे में यह भी कहा गया है कि उनके प्रयासों के चलते मस्क ने जीवन भर बदला लेने की कसम खाई है. पराग अग्रवाल ने 2011 से 2022 तक ट्विटर में काम किया और 29 नवंबर, 2021 से 27 अक्टूबर, 2022 तक मंच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे. हालांकि, एलन मस्क के कंपनी को खरीदने के बाद कई बदलाव किया गया.
(भाषा इनपुट के साथ)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.