ट्विटर को खरीद सौदे की पूरी रकम नहीं चुकाएंगे एलन मस्क, स्पैम बोट अकाउंट सोशल साइट को कर रहा प्रभावित

लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने सोमवार को संकेत दिए कि वह माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब डॉलर से कम राशि का भुगतान करना चाहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2022 11:21 AM

डेट्रॉयट : अभी हाल ही में सोशल मीडिया मंच और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के अधिग्रहण की पूरी राशि का भुगतान नहीं करेंगे. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि ट्विटर पर मौजूद 22.9 करोड़ अकाउंट में से कम से कम 20 फीसदी अकाउंट स्पैम बोट द्वारा संचालित किए जा रहे हैं, जो इस सोशल साइट को प्रभावित कर रहे हैं. इस बात को लेकर ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और एलन मस्क के बीच जंग भी छिड़ी हुई है. खबर यह भी बताई जा रही है कि ट्विटर ने एलन मस्क को एक कानूनी नोटिस भी भेजा है.

सौदा समझौते से कम रकम भुगतान करेंगे एलन मस्क

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने सोमवार को संकेत दिए कि वह माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब डॉलर से कम राशि का भुगतान करना चाहेंगे. मस्क ने पिछले महीने साइट की खरीदारी के लिए 44 अरब डॉलर की पेशकेश की थी. ‘ब्लूमबर्ग न्यूज’ की एक खबर के मुताबिक, मियामी में आयोजित एक ‘टेक’ सम्मेलन में मस्क ने कहा कि ट्विटर के अधिग्रहण के संबंध में एक कम कीमत वाला व्यवहार्य समझौता संभव है.

20 फीसदी अकाउंट स्पैम बोट द्वारा संचालित

‘ब्लूमबर्ग न्यूज’ की वेबसाइट ने एक ट्विटर यूजर द्वारा प्रसारित सम्मेलन के लाइव वीडियो के आधार पर यह रिपोर्ट प्रकाशित की है. रिपोर्ट के अनुसार, ‘ऑल इन समिट’ में मस्क ने अनुमान जताया कि ट्विटर पर मौजूद 22.9 करोड़ अकाउंट में से कम से कम 20 फीसदी अकाउंट ‘स्पैम बोट’ द्वारा संचालित किए जा रहे हैं. ‘स्पैम बोट’ इंटरनेट पर मौजूद उन स्वचालित सॉफ्टवेयर को कहते हैं, जो उपयोगकर्ताओं को बड़ी संख्या में स्पैम संदेश भेजते हैं या फिर ऑनलाइन मंचों पर बड़ी तादाद में स्पैम संदेश पोस्ट करते हैं. स्पैम संदेश का स्रोत इन्हें प्राप्त करने वाले लोगों को भी मालूम नहीं होता है.

पराग का दावा : 5 फीसदी से कम हैं फेक अकाउंट

मस्क की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के उन ट्वीट को लेकर उन पर निशाना साधा है. इनमें कहा गया है कि ट्विटर ‘स्पैम बोट’ से निपटने की कवायद में जुटा है और साइट पर मौजूद पांच फीसदी से भी कम अकाउंट फर्जी हैं. कुल मिलाकर सम्मेलन में मस्क द्वारा की गई टिप्पणियों से विश्लेषक अटकलें लगा रहे हैं कि टेस्ला के सीईओ या तो इस समझौते से पीछे हटना चाहते हैं या फिर कम कीमत में ट्विटर के अधिग्रहण की कवायद में जुटे हैं.

Also Read: एलन मस्क ने भारत के ‘ताज महल’ को कहा दुनिया का ‘असली अजूबा’, 1954 में दादा-दादी ने दीदार कर बनाया रिकॉर्ड

मस्क ने ट्विटर के सौदे को टाला

ट्विटर के सौदे से पीछे हटने के पीछे एलन मस्क ने टेस्ला के शेयर की कीमतों में आई भारी गिरावट को जिम्मेदार ठहराया है, जिनमें से कुछ का इस्तेमाल मस्क ट्विटर के अधिग्रहण के लिए कोष जुटाने में करने वाले थे. मस्क ने 14 अप्रैल को ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर खरीदने की पेशकश की थी. हालांकि, शुक्रवार को मस्क ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने ट्विटर के अधिग्रहण की योजना अस्थाई रूप से टाल दी है, क्योंकि वह साइट पर मौजूद फर्जी अकाउंट की संख्या आंकने की कोशिशों में जुटे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version