19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेस्ला खरीद मामले में एलन मस्क के 2018 के ट्वीट पर मुकदमा, सैन फ्रांसिस्को की दीवानी अदालत में हुए पेश

काला सूट पहने एलन मस्क सैन फ्रांसिस्को की दीवानी अदालत में पेश हुए. उनके वकील ने मामले को टेस्ला के मुख्यालय टेक्सास स्थानांतरित किए जाने का अनुरोध किया, जिसे अदालत ने ठुकरा दिया. नौ जजों की ज्यूरी यह फैसला करेगी कि क्या इन ट्वीट ने टेस्ला के शेयर धारकों को 10 दिन की अवधि में भारी नुकसान पहुंचाया.

सैन फ्रांसिस्को : अरबपति कारोबारी एलन मस्क अपनी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला की खरीद के संबंध में किए गए ‘भ्रामक’ ट्वीट से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए अदालत में पेश हुए. यह मामला एलन मस्क के 7 अगस्त 2018 को किए गए दो ट्वीट से संबंधित है. मस्क ने दोनों ट्वीट में कहा था कि उन्होंने टेस्ला को खरीदने के लिए पर्याप्त वित्त का इंतजाम कर लिया है. हालांकि, इस सौदे को कभी अमल में नहीं लाया जा सका, लेकिन इसके बाद टेस्ला के शेयर धारकों ने मस्क पर यह कहते हुए मुकदमा किया कि उनके ट्वीट से उन्हें भारी नुकसान पहुंचा.

नौ जजों की ज्यूरी करेगी फैसला

समाचार एजेंसी भाषा की खबर के अनुसार, काला सूट पहने एलन मस्क सैन फ्रांसिस्को की दीवानी अदालत में पेश हुए. उनके वकील ने मामले को टेस्ला के मुख्यालय टेक्सास स्थानांतरित किए जाने का अनुरोध किया, जिसे अदालत ने ठुकरा दिया. खबर के अनुसार, नौ जजों की ज्यूरी यह फैसला करेगी कि क्या इन ट्वीट ने टेस्ला के शेयर धारकों को 10 दिन की अवधि में भारी नुकसान पहुंचाया. इस मामले में मस्क ने स्वीकार किया है कि उन्होंने जिस खरीद की योजना बनाई थी, उस पर अमल नहीं हो सका.

ट्वीट के बाद नहीं हुआ सौदा

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने 7 अगस्त 2018 को ट्वीट किया था, ‘उन्होंने टेस्ला की खरीद के लिए 72 अरब डॉलर धन जुटा लिया है’. उस समय टेस्ला उत्पादन संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी. इसके बाद, उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया था कि ‘इस संबंध में सौदा जल्द ही होने वाला है’, जबकि ऐसा कोई सौदा नहीं हुआ. ट्विटर को पिछले साल 44 अरब डॉलर में खरीदने वाले एलन मस्क ने शुक्रवार को अदालत में कहा कि ट्वीट करना निवेशकों से संवाद करने का ‘सबसे लोकतांत्रिक तरीका’ है.

Also Read: एप्पल के खिलाफ बड़ा हमला करने के बाद एलन मस्क ने क्यों किया आत्म समर्पण, जानें
शेयरधारकों के वकील के सवालों का दिया जवाब

एलन मस्कर ने शेयरधारकों के वकील निकोलस पोरिट द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं खुदरा निवेशकों की बहुत परवाह करता हूं.’ हालांकि, एलन मस्क ने साथ ही कहा कि ट्विटर पर शब्दों की निर्धारित सीमा के कारण इस मंच पर बात को विस्तार से नहीं कहा जा सकता. संघीय अदालत के न्यायाधीश पहले ही निर्धारित कर चुके हैं कि मस्क के दोनों ट्वीट गलत थे. अब सुनवाई के दौरान ज्यूरी तय करेगी कि क्या मस्क ने निवेशकों को जानबूझकर धोखा दिया और क्या इससे उन्हें नुकसान हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें