Loading election data...

Elon Musk: गैरेज में सोती हैं एलन मस्क की मां, जानिए कहां रहते हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर आदमी की मां जब टैक्सास अपने बेटे से मिलने आती है तो वो किसी खास बेडरुम में नहीं बल्कि गैरेज में सोती हैं. इसका कारण है कि एलन मस्क के पास अपना घर है ही नहीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2022 4:08 PM

Elon Musk: दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क की मां, माए मस्क, ने हाल में अपने बेटे से मुलाकात के दौरान अपनी असामान्य नींद को लेकर खुलासा किया है. ब्रिटेन के अखबार अखबार संडे टाइम्स से बात करते हुए माए मस्क ने कई बातों का खुलासा किया जिसमें उनके नींद से जुड़ी एक बात भी शामिल है. माए मस्क ने कहा कि जब वो टेक्सास अपने बेटे से मिलने जाती है तो वो उन्हें गौरेज में रात गुजारनी पड़ती है.

गैरेज में सोती हैं एलोन मस्क की मां: दुनिया के सबसे अमीर आदमी की मां जब टैक्सास अपने बेटे से मिलने आती है तो वो किसी खास बेडरुम में नहीं बल्कि गैरेज में सोती हैं. इसका कारण है कि एलन मस्क के पास अपना घर है ही नहीं. माए मस्क ने बताया कि उनके बेटे एलन मस्क को संपत्ति में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है.

अपने दोस्त के घर में रहते है एलन मस्क: संडे टाइम्स को एक इंटरव्यू में माए मस्क ने कहा कि एलन मस्क भले ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स हो, लेकिन उनके पास अपना कोई घर नहीं है. बल्कि खुद एलन मस्क भी अपने दोस्त के घर रहते हैं. इसी साल अप्रैल महीने में खुद एलन मस्क ने भी खुलासा किया था कि उनके पास अभी एक घर भी नहीं है, और वह दोस्तों के घर पर रहते हैं.

गौरतलब है कि साल 2020 में एलन मस्क ने कहा था कि वो अपनी लगभग सभी भौतिक संपत्ति बेच रहे हैं. इसके बाद उनके पास घर भी नहीं होगा. उन्होंने कहा था कि वो वो स्पेसएक्स से किराये पर एक छोटे से घर में रहते हैं. गौरतलब है कि एलन मस्क मौजूदा समय में दुनिया के सबसे रईस शख्स हैं. लेकिन उनकी मां के मुताबिक मस्क को भौतिक संपत्ति में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है.

Also Read: Maruti Suzuki के चेयरमैन भार्गव बोले- निजी क्षेत्र से होकर जाता है भारत की वृद्धि और विकास का रास्ता

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version