Loading election data...

एयर इंडिया के फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, अटकी रही 114 यात्रियों की सांसे

एयर इंडिया का विमान एआई 581 नियमित समय पर उड़ान भरा लेकिन 10 मिनट की उड़ान के बाद ही विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद इस विमान को दोबारा उड़ान में 3 घंटे से ज्यादा का समय लग गया.

By Pritish Sahay | November 20, 2022 6:20 PM

मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कालीकट जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान तकनीकी खराबी के कारण बीच में ही रोक दी गई. यात्रियों की उड़ान 3 घंटे की देरी से शुरू हुई. गौरतलब है कि विमान में 114 यात्री सवार थे. सबसे बड़ी बात की विमान टेक ऑफ कर चुका था, इसके बाद विमान को वापस रनवे पर लाया गया.

10 मिनट की उड़ान के बाद आई खराबी: गौरतलब है कि एयर इंडिया का विमान एआई 581 नियमित समय पर उड़ान भरा लेकिन 10 मिनट की उड़ान के बाद ही विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद इस विमान को दोबारा उड़ान में 3 घंटे से ज्यादा का समय लग गया. इस दौरान तकनीकी टीम विमान को ठीक करने में लगी रही. इससे पहले भी एयर इंडिया की कई और फ्लाइट तकनीकी खामी के कारण लेट उड़ान भरी हैं.

तकनीकी खामी से दो-चार हो रहे हैं विमान: बीते कुछ समय पहले एयर इंडिया की दिल्ली से लंदन उड़ान के दौरान यात्रियों की फ्लाइट तीन घंटे देर से शुरू हुई. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. एयर इंडिया के अलावा बीते दिनों इंडिगो और स्पाइसजेट के विमानों की भी उड़ानें तकनीकी खामी के कारण प्रभावित हुए हैं. हालांकि, यांत्रिक चीजों में तकनीकी खराबी आना आम बात है, लेकिन इससे यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

विमान के इंजन में आग: बीते दिनों दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के विमान के इंजन में आग लग गई थी. हालांकि विमान के इंजन में आग लगने की घटना टेक ऑफ के दौरान ही हुई थी, इस कारण पायलट ने तत्काल टेक ऑफ रोक दिया था. वहीं स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खामियां सामने आ चुकी है. डीजीसीए ने तो कुछ महीनों पहले स्पाइसजेट के बहुत से विमानों पर रोक लगा दी थी. 

Also Read: अमेरिका के कोलोराडो स्थित नाइट क्लब में फायरिंग, 5 लोगों की मौत, 18 घायल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version