13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EMI fraud: ICICI, SBI, HDFC सहित कई बैंकों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए जारी की चेतावनी, जानिए क्या हो रहा खेल

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा EMI भरने के समय में ग्राहकों को छूट देने की निर्देश बैंकों के लिए संकट बनता जा रहा है. समय में मोहलत देने के नियम को जालसाज अपने तरीके से भूना कर ग्राहकों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे हैं, जिससे परेशान होकर SBI, HDFC और ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एडवाइजरी जारी किया है.

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा EMI भरने के समय में ग्राहकों को छूट देने की निर्देश बैंकों के लिए संकट बनता जा रहा है. समय में मोहलत देने के नियम को जालसाज अपने तरीके से भूना कर ग्राहकों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे हैं, जिससे परेशान होकर SBI, HDFC और ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एडवाइजरी जारी किया है.

बैंकों द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी में कहा गया है कि आपको किसी भी तरह के ऑनलाइन या ऑफलाइन मैसेज आता है, जो EMI माफ करने के संदर्भ में हो तो तुरंत सावधान हो जायें. SBI, HDFC और ICICI बैंकों ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि अगर आप जालसाज के झांसे में आते हैं तो, दो आपके खाते से सारे पैसे उड़ा सकता है.

Also Read: EMI Fraud : अगर कोई बैंक अधिकारी बनकर कर रहा कॉल, तो समझिए आप ठगों के टारगेट पर हैं…

क्या है एडवाइजरी में– तीनों बैंकों ने जो एडवाइजरी जारी किया है उसके अनुसार बैंक आपको EMI माफ करने के लिए कभी भी कॉल नहीं करती है. अगर इस तरह का कॉल आता है तो, तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करायें. बैंकों ने कहा है कि जालसाज आपको ठगने के लिए कई तरह की रणनीतियां अपना सकता है. मसलन वो आपके खाते और पर्सनल डीटेल के बारे में बात करके आपको खुद बैंक कर्मचारी बताएगा.1

एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि इसके बाद वो आपको EMI माफ करने का आश्वासन और विधि बताएगा और फिर आपसे एक ऑनलाइन फार्म भरने के लिए कहेगा. फॉर्म भरने के बाद जालसाज आपके कार्ड से ऑनलाइन ट्रांसफर का खेल करेगा और फिर आपसे ओटीपी पूछेगा.

Also Read: EMI moratorium : तीन महीने तक EMI टालने से आपको नहीं होगा कोई लाभ, बाद में अधिक ब्याज वसूलेंगे बैंक

बैंक द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि बैंक किसी भी सूरत में अपने ग्राहकों से ओटीपी नहीं पूछती है. इसलिए जैसे ही ओटीपी पूछा जाये आप सावधान हो जाइये तुरंत अपने बैंक या पुलिस थाने से संपर्क करें.

EMI को लेकर क्या है नया नियम– अगर आप आरबीआई के निर्देश के बाद यह सोच रहे हैं कि आपका EMIमाफ हो जायेगा तो गलत है. दरअसल आरबीआई ने बैंकों को ईएमआई भरने में तीन महीने की मोहलत देने की बात कही है. यानी आप चाहें तो तीन महीने तक ईएमआई नहीं भर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें