EPFO : घर बैठे ऐसे चेक करें अपना ईपीएफ अकाउंट बैलेंस!, इन बेहद आसान तरीके को आप भी आजमाएं
How To Check EPF Balance At Home कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स अपने ईपीएफ बैलेंस (Employee Provident Fund Balance) की जानकारी कई तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं. सब्सक्राइबर्स अपना ईपीएफ बैलेंस एसएमएस (SMS), मिस्ड कॉल (Missed Call), ऑनलाइन (Website) या उमंग एप (UMANG App) के जरिए चेक कर सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) ने इन आसान तरीकों को ट्वीट कर बताया है. यहां विस्तार से जानिए कैसे आप आसानी से अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.
How To Check EPF Balance At Home कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स अपने ईपीएफ बैलेंस (Employee Provident Fund Balance) की जानकारी कई तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं. सब्सक्राइबर्स अपना ईपीएफ बैलेंस एसएमएस (SMS), मिस्ड कॉल (Missed Call), ऑनलाइन (Website) या उमंग एप (UMANG App) के जरिए चेक कर सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) ने इन आसान तरीकों को ट्वीट कर बताया है. यहां विस्तार से जानिए कैसे आप आसानी से अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.
How to check EPF Balance at home?
घर बैठे ईपीएफ बैलेंस कैसे देखें?#EPFO #SocialSecurity #HumHainNa pic.twitter.com/6LPzRHlg89— EPFO (@socialepfo) March 13, 2021
– ईपीएफओ के पास अगर आपका यूएएन नंबर रजिस्टर्ड है, तो आपके पीएफ बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी.
– 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG (आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए है) लिखकर भेजें, आपके पीएफ की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी.
– अगर हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए, तो EPFOHO UAN HIN लिखकर भेजें.
– पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में भी मिलेगी.
– पीएफ बैलेंस के लिए आपका यूएएन, बैंक एकाउंट, पैन और आधार से लिंक्ड होना जरूरी.
– ईपीएफओ की वेबसाइट पर अपनी पासबुक पर बैलेंस चेक करने और पासबुक देखने के लिए यूएन नंबर होना जरूरी.
मिस्ड कॉल के जरिए– अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें.
– इसके बाद ईपीएफओ के संदेश के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी.
– यहां भी आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी.
ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं PF बैलेंस– ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें.
– epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें.
– ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे.
– यहां अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भर कर सब्मिट करें.
– सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे, यहां मेंबर आईडी का चुनाव करें.
– यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.
उमंग ऐप पर भी चेक कर सकते हैं बैलेंस– अपना उमंग ऐप खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें.
– आपको एक अन्य पेज पर इम्पलॉयी-सेंट्रिक सर्विस पर क्लिक करना होगा.
– यहां व्यू पासबुक पर क्लिक करें और अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (ओटीपी) नंबर भरें.
– ओटीपी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा, फिर आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकेंगे.
UAN नंबर के बारे में जानेंईपीएफओ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की सर्विस देता है, जिसके जरिए खाता धारक अपने पीएफ अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं. ये नंबर बैंक अकाउंट की तरह ही होता है.
क्या होता है PFनौकरी करने वालों की सैलरी से एक हिस्सा पीएफ के तौर पर कटता है. यह रकम आपके PF खाते में जमा होती है. यह एक प्रकार का निवेश कहलाता है. बता दें कि एम्प्लॉई प्रॉविडेंट फंड यह सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद आर्थिक फायदा देने वाली स्कीम है, जो एम्प्लॉईज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन द्वारा चलाई जाती है.
Also Read: Golden Chariot Train: फिर पटरी पर दौड़ी लग्जरी ट्रेन Golden Chariot, जानें क्या है खास, ऐसे बुक कराएं टिकटUpload By Samir Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.