21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPF बैलेंस घर बैठे करना है चेक, तो इन चार तरीकों का कर सकते हैं इस्तेमाल

EPF Balance : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य अपना पीएफ बैलेंस (PF Balance) घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. पीएफ बैलेंस चेक करने के कुल चार तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप घर बैठे ईपीएफ (EPF) का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. इसके लिए आप सरकार की ओर से लॉन्च किए गए उमंग ऐप (UMANG app), ईपीएफओ के सदस्य ई-सेवा पोर्टल (E-Seva portal), एसएमएस (SMS) या मिस्ड कॉल (Missed Call) के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

EPF Balance : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य अपना पीएफ बैलेंस (PF Balance) घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. पीएफ बैलेंस चेक करने के कुल चार तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप घर बैठे ईपीएफ (EPF) का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. इसके लिए आप सरकार की ओर से लॉन्च किए गए उमंग ऐप (UMANG app), ईपीएफओ के सदस्य ई-सेवा पोर्टल (E-Seva portal), एसएमएस (SMS) या मिस्ड कॉल (Missed Call) के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

1. उमंग ऐप : इस ऐप के माध्यम से ईपीएफ खाताधारक अपने खाते की पासबुक (Passbook) देख सकते हैं, क्लेम (Claim) कर सकते हैं और इसके साथ ही आप क्लेम स्टेटस (Claim status) के बारे में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. इस ऐप को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Ministry of Electronics and Information Technology) और नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (National e-Governance Division) द्वारा विकसित किया गया है. ऐप के इस्तेमाल के लिए यूजर के पास एक्टिव यूएएन होना चाहिए. साथ ही, यूजर का मोबाइल नंबर ईपीएफओ में रजिस्टर्ड होना चाहिए.

2. ईपीएफओ पोर्टल : पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आप उमंग ऐप के अलावा आप ईपीएफओ के आधिकारिक पोर्टल epfindia.com पर लॉगइन कर सकते हैं. इसके बाद ई-पासबुक (e-passbook) पर क्लिक करें. इसके बाद आपको लॉगइन करने के लिए यूएएन नंबर (UAN Number) और पासवर्ड (Password) डालना होगा. इसके बाद व्यू पासबुक पर क्लिक करें और आप अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं.

3. मिस्ड कॉल : आप घर बैठे मिस्ड कॉल करके भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. अगर आपका यूएएन एक्टिवेट है और आप पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद ईपीएफओ से आपको एक एसएमएस भेजा जाएगा, जिसमें आपके पीएफ खाते की जानकारी दी हुई होगी. हालांकि, इसके लिए भी यह जरूरी है कि यूएएन से बैंक अकाउंट, पैन और आधार लिंक हो.

4. एसएमएस : घर बैठे पीएफ बैलेंस चेक करने का चौथा तरीका एसएमएस है. आप इसके जरिए भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर भेजें. इसके लिए भी आपका यूएएन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है.

Also Read: EPF-NPS News : ईपीएफ से एनपीएस टियर-1 अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना है बेहद आसान, जानिए कैसे…

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें